संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- PM मोदी परीक्षा में हो रहे फ्रॉड पर नहीं करेंगे चर्चा
पेपर लीक मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि... पीएम मोदी ने इजराइल और गाजा की लड़ाई रोक दी... लेकिन हिन्दुस्तान में हो रहे पेपर लीक को नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहें है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः पेपर लीक मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है…. और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं…. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो…. मेहनती छात्रों के साथ धोखा हुआ है…. नीट का पेपर लीक हुआ है… NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे…. NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं… कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी… इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था…. लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं… उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते….
2… महाराष्ट्र की सिय़ासत में पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल (काफी नाराज हैं…. और लोकसभा चुनाव के बाद भुजबल के हाथ से राज्यसभा जाने का मौका निकल गया… वहीं कल तक चर्चा थी कि वह ठाकरे गुट में शामिल होंगे…. हालांकि, संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने साफ किया था कि छगन भुजबल हमारे संपर्क में नहीं हैं… इसलिए ऐसी सुगबुगाहट थी कि छगन भुजबल अब शरद पवार खेमे में लौट आएंगे….
3… लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही महाराष्ट्र में अजित पवार खेमे में खलबली मची हुई है… इस बीच अजित पवार गुट के एक बड़े नेता महाविकास अघाड़ी में जा रहे हैं…. ऐसे में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में नए जोश के साथ उतरने की तैयारी कर रहे अजित पवार के मंसूबों को झटका लग सकता है… जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक केपी पाटिल महाविकास अघाड़ी की राह पर हैं…आपको बता दें कि केपी पाटिल ने हाल ही में राज्य सरकार और महागठबंधन की आलोचना की थी…. वहीं उनके गुस्से को देखते हुए लग रहा है कि वह विधानसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी की किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं…
4… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा… और अभी तक कई परीक्षाओं में हुई धांधली का मुद्दा उठाते हुए… कोर्ट द्वारा सख्ती से जांच कराए जाने की मांग की है… और उन्होंने कहा कि ये हमारे देश के लिए मानव संसाधन के खिलाफ साजिश भी हो सकती है… और उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि… और अब गड़बड़ी की ख़बर के बाद UGC- NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है… बता दें कि भाजपा के राज में पेपर माफ़िया एक के बाद एक, हर एग्ज़ाम में धांधली कर रहा है… ये देश के ख़िलाफ़ किसी की बड़ी साज़िश भी हो सकती है….
5… नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट ने झटका दिया है… बता दें कि ईबीसी, एससी और एसटी के लिए 65% आरक्षण को खत्म कर दिया है…. पटना उच्च न्यायालय ने बिहार आरक्षण को लेकर कानून को रद्द कर दिया है… आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति… और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया था. जिसे हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है…. वहीं इस मामले में गौरव कुमार और अन्य के दायर याचिका में पटना हाई कोर्ट ने सुनवाई की…. जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट ने सुनवाई कर फैसला 11 मार्च 2024 को सुरक्षित रख लिया था… जिसे आज सुनाया गया… चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ गौरव कुमार और अन्य याचिकाओं पर लंबी बहस हुई थी… राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने बहस की…
6… महाराष्ट्र में खराब परफॉर्मेंस के बाद एनडीए में कलह बढ़ती जा रही है…. शिवसेना नेता रामदास कदम बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी से बेहद नाराज हैं…. शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है… बता दें कि रामदास कदम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शिंदे गुट को देरी से सीट मिलने के कारण कई जगह पर नुकसान हुआ है…. और रामदास कदम ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है….
7… उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है… जिसको लेकर शिवसेना ठाकरे समूह का दावा है कि जब विधायकों की अयोग्यता को लेकर स्पीकर की तरफ से लिए गए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है… तो विधान परिषद चुनाव कराना असंवैधानिक है…. इसलिए शिवसेना (यूबीटी) विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 12 जुलाई को होने वाले चुनाव को टालने की मांग कर सकती है….
8… यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है… बता दें कि गड़बड़ी की आशंका के चलते केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है… आपको बता दें कि 18 जून को ये परीक्षा कराई गई थी… अब इसकी जांच सीबीआई करेगी… इसपर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है…. जिसको लेकर संजय राउत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं… और परीक्षा पर चर्चा भी करते हैं…. लेकिन देश में परीक्षा के नाम पर जो फ्रॉड हो रहा है… उस पर चर्चा नहीं करेंगे… जो लाखों युवाओं के भविष्य का जो सवाल है… उस पर बात नहीं करेंगे….