संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- अगर नहीं खेलना था तो बाहर निकलो

संजय राउत ने सूर्यकुमार यादव के पाक कप्तान से हाथ न मिलाने के बयान को ढोंग बताया और कहा कि अगर खेलना नहीं था तो टीम को बाहर निकल जाना चाहिए था.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: संजय राउत ने सूर्यकुमार यादव के पाक कप्तान से हाथ न मिलाने के बयान को ढोंग बताया और कहा कि अगर खेलना नहीं था तो टीम को बाहर निकल जाना चाहिए था.

एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने पर संजय राउत खासा नाराज हैं. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत मैच वाले दिन (रविवार, 14 सितंबर) से ही केंद्र सरकार, आईसीसी चेयरमैन जय शाह और इंडियन क्रिकेट टीम पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच संजय राउत ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर बड़ा हमला बोला है. सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए पाक की टीम से हाथ नहीं मिलाया था. इसपर संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान से हाथ न मिलाने से पाप नहीं धुलता.

संजय राउत ने सूर्यकुमार यादव पर भड़कते हुए कहा, “मैदान पर मैच खेला गया. पाकिस्तानी के अधिकारियों से हाथ मिलाए गए. हमने देखा. यह ढोंग पीएम मोदी को शोभा देता है. सूर्यकुमार यादव को अगर खेलना था तो खेलो, नहीं खेलना था तो बाहर निकलो.”

भारतीय कप्तान पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, “पैसे जाते तो जाते, लेकिन जय शाह की टीम अगर सच में देशभक्त होती तो मैच खेलने ही नहीं जाती. ‘हाथ नहीं मिलाया’ जैसे बहाने मत दो. आपने गंदगी खाई है और अब आपके मुंह से वही बदबू आ रही है.”

Related Articles

Back to top button