संजय राउत का BJP नेता आशीष शेलार पर तीखा हमला, कहा- महाराष्ट्र के संस्कार सीखें
संजय राउत ने आशीष शेलार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के संस्कार सीखने चाहिए. उन्होंने मराठी भाषा के सम्मान के लिए हो रहे आंदोलन की तुलना आतंकवाद से की, जो गलत है.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: संजय राउत ने आशीष शेलार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के संस्कार सीखने चाहिए. उन्होंने मराठी भाषा के सम्मान के लिए हो रहे आंदोलन की तुलना आतंकवाद से की, जो गलत है.
महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर हो रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. एक ओर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मिलकर मराठी के सम्मान में विजय रैली निकाल रहे हैं तो दूसरी ओर मनसे के कार्यकर्ता मराठी न बोलने वालों पर हाथ उठा रहे हैं. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस के मंत्री आशीष शेलार ने राज ठाकरे की पार्टी द्वारा उठाए जा रहे इस कदम को गलत बताया और हिंसा की आलोचना की. अब इसपर उद्धव गुट के संजय राउत का बयान आया है.
संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस में आशीष शेलार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे जो मंत्री हैं (आशीष शेलार), वो सांस्कृतिक मंत्री हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें महाराष्ट्र के बहुत से संस्कार सीखने पड़ेंगे. महाराष्ट्र में ऐसा नहीं हुआ है कि जाति पूछकर या भाषा पूछकर मारा गया हो. कुछ लोग यह कहना चाहते हैं कि महाराष्ट्र और मराठी भाषा की संस्कृति को नहीं मानेंगे. लोगों का गुस्सा इस बात के खिलाफ है.”
#WATCH | Mumbai | Shiv sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "…A few people refuse to accept the culture and the Marathi language… If not in Maharashtra, where would the Marathi language be – in Pakistan, Bangladesh, or Nepal?… If people do a movement for any language, Ashish… pic.twitter.com/Hhb31jok7P
— ANI (@ANI) July 7, 2025
महाराष्ट्र में नहीं तो कहां बोलें मराठी?- संजय राउत
उन्होंने कहा कि ये गुस्सा इन मंत्रियों को भी आना चाहिए, क्योंकि वे इसी मराठी भाषा का खा रहे हैं. ये मराठी भाषा के मंत्री हैं. महाराष्ट्र में मराठी भाषा नहीं रहेगी तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल में रहेगी? या फिर पीएम मोदी के ब्रिक्स सम्मेलन में रहेगी? यह किसी भी भाषा का सरासर अपमान है.
उद्धव गुट के सांसद ने कहा, “अगर किसी भा राज्य में वहां के लोग अपनी भाषा की रक्षा और प्रतिष्ठा के लिए आंदोलन करते हैं. ये मंत्री उसकी तुलना पहलगाम हमले के आतंकियों से कर रहे हैं. ये सरासर गलत है. इससे पता चलता है कि बीजेपी की मानसिकता क्या है.”



