संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे की इच्छा है कि महा विकास आघाड़ी के घटक दलों में शामिल कांग्रेस को भी साथ लिया जाना चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को अस्वस्थ महसूस होने के बाद सोमवार दोपहर मुंबई के भांडुप स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुछ दिन पहले, संजय राउत का फोर्टिस अस्पताल में ब्लड टेस्ट हुआ था. फ़िलहाल, संजय राउत की हालत स्थिर है. बताया जा रहा है कि उन्हें अस्वस्थ महसूस होने के कारण तत्काल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संजय राउत ने हमेशा की तरह सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी.

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे की इच्छा है कि महा विकास आघाड़ी के घटक दलों में शामिल कांग्रेस को भी साथ लिया जाना चाहिए. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. पिछले कुछ दिनों से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच बढ़ती नजदीकियों में संजय राउत की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. वे लगातार दोनों भाइयों के एक साथ आने की बात कर रहे हैं और शिवसेना (ठाकरे गुट) की तरफ से पार्टी की भूमिका भी प्रभावी तरीके से रख रहे हैं.

संजय राउत को शिवसेना की “धड़ाकेबाज तोप” कहा जाता है. 2019 में जब उद्धव ठाकरे ने भाजपा का साथ छोड़कर महा विकास आघाड़ी के साथ सरकार बनाई, तब से ही राउत लगातार ठाकरे गुट की आवाज बुलंद कर रहे हैं. वे नियमित रूप से सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ता पक्ष पर तीखे प्रहार करते हैं. उनके बयानों का जवाब देने के लिए महायुती ने कई नेताओं की टीम खड़ी की थी, लेकिन राउत अक्सर अपने तीखे और धारदार जवाबों से सभी पर भारी पड़ते दिखे हैं.

हालांकि, उन्हें अचानक अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया, इसका सटीक कारण अब तक सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. अब डॉक्टर उनकी सेहत को लेकर क्या जानकारी देते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

Related Articles

Back to top button