केजरीवाल सरकार के खिलाफ की जा रही साजिश: संजय सिंह

फर्जी मुकदमों से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को किया जा रहा परेशान

सीएम केजरीवाल को सिंगापुर जाने से रोका गया, जांच एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आप के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक ईमानदार शिक्षा मंत्री हैं। वे दिल्ली के 18 लाख बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। उनको रोज परेशान करना, फर्जी मुकदमें लगाना ये राज्य सरकार के कार्यों में गतिरोध पैदा करने की कोशिश है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी झूठे आरोप लगाए गए और उनको जेल में बंद रखा गया है। जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। केजरीवाल सरकार के खिलाफ साजिश को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। दिल्ली में विधायकों को पकड़ कर जेल में डाला गया है, जो बाद में बरी हो गए। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पर सीबीआई का छापा मारा गया। सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार करके जेल में रखा है। उन्होंने कहा कि जैन कोरोना के समय खुद बीमार हो गए और उनके पिता की मृत्यु हो गई लेकिन वह दिल्लीवालों की सेवा करते रहे। मनीष सिसोदिया दिल्ली में शिक्षा बेहतर कैसे होगी, इस पर हर समय काम करते हैं। सिंगापुर जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली मॉडल के बारे में बताना था। उन्हें सिंगापुर जाने से रोक दिया गया।

Related Articles

Back to top button