सीपीआर से मेडिकल इमरजेंसी में मिलती है मदद: श्वेता श्रीवास्तव

सहायक पुलिस आयुक्त ने जागरूकता अभियान की सराहना की

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन जागरूकता सप्ताह 17 से 24 जुलाई तक चलाया गया। डा. बेग चाइल्ड केयर लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, महाउदय सोसाइटी, चाइल्ड लाइन हम के माध्यम से एक सप्ताह तक चलाये गये कार्यक्रम के समापन मौके पर मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रमों से सभी को सीख लेना चाहिए। सीपीआर की ट्रेनिंग आम जनता और पुलिस को भी देनी चाहिए जिससे मेडिकल इमरजेंसी पर किसी की तत्काल मदद की जा सके।
डा. बेग चाइल्ड केयर के प्रोप्राइटर डॉ. मिर्जा वकार बेग ने कहा कि मेरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सीपीआर की जानकारी हो जिससे जरूरत पर इंसान की जान बचाई जा सके। इस मौके पर डॉ. पियाली भट्टाचार्य और डॉ. सलमान खान ने वालंटियर एवं अन्य लोगों को सीपीआर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय अगर सांस रुक जाए तो किस तरह सीपीआर से किसी की मदद की जा सकती है। नुक्कड़ नाटक के जरिए हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के निदेशक अंशुमाली शर्मा, महा उदय सोसाइटी की अध्यक्ष आरिफा शौकत, डॉ. टीआर यादव, संगीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button