सारा अली खान की फिर बंधी ए वतन मेरे वतन से आस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अभिनेत्री सारा अली खान की आगामी फिल्म ए वतन मेरे वतन का ट्रेलर सोमवार को फिल्म के मेकर्स ने ऑनलाइन लांच कर दिया। एक गुमनाम नायक की अनकही कहानी में अभिनेत्री सारा अली खान का दमदार अवतार नजर आ रहा है। सारा अली खान कहती है कि इस तरह का दमदार किरदार निभाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। फिल्म ए वतन मेरे वतन के ट्रेलर में अपने दमदार अवतार को देखकर उत्साहित सारा अली खान कहती हैं, मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैंने चीजों को अपने नजरिए से देखने के साथ-साथ यह समझने की कोशिश की, कि कौन सी बात मुझे प्रेरित करती है। यह फिल्म अनगिनत गुमनाम नायकों के बलिदान की याद दिलाती है, इसके साथ ही यह फिल्म इंसान के जज्बातों और उनके साहस की मिसाल पेश करती है। इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस में हैं। वह कहते हैं, यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मुझे भारत के आजादी की लड़ाई के एक राजनेता का किरदार निभाने का मौका मिला। सारा अली खान के साथ यह मेरी पहली फिल्म है, फिल्म में अपने दमदार परफॉर्मेंस से वह दर्शकों को हैरत में डाल देंगी। मुझे इस बात की खुशी है कि इस तरह की दिल को छू लेने वाली कहानी का मैं भी एक छोटा सा हिस्सा हूं। फिल्म ए वतन मेरे वतन का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है। वह कहते हैं, यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित होने के साथ-साथ यह उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है, जिनकी असाधारण वीरता ने हमारे देश के इतिहास को आकार दिया। यह फिल्म साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की सच्ची घटना पर आधारित है, जो भारत की आज़ादी की लड़ाई के एक बड़े अहम अध्याय की कहानी बयां करती है। फिल्म में सारा अली खान और इमरान हाशमी के अलावा सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर 21 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button