चुनाव आयोग को चुनावी बॉन्ड से जुड़ी क्या जानकारी सौंपी, एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर खुद बताया

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने आदेश के मुताबिक, चुनावी बॉन्ड्स से जुड़ी जानकारियां निर्वाचन आयोग को सौंप दी हैं। बैंक की चेयरमैन ने कहा कि उनकी तरफ से आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों के नाम के साथ-साथ कितने के बॉन्ड खरीदे गए।
बैंक की तरफ से बताया गया कि उसने चुनाव आयोग को इन चुनावी बॉन्ड के भुगतान की तारीखों की जानकारी दी है। साथ ही उन राजनीतिक दलों का नाम भी बताया है, जिनको इसके जरिए चंदा दिया गया। इसके साथ ही इस चंदे की वैल्यू के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई गई है।

Related Articles

Back to top button