शिवपाल- अखिलेश के गठबंधन में पेंच अब भी फंसा
Screw still stuck in Shivpal-Akhilesh alliance
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में पेंच अब भी फंसा है। आज अखिलेश अपने गढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चाचा शिवपाल को भी उनके साथ होना था लेकिन ऐसा न हो सका। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि हाथ तो मिले पर दिल अभी मिलने बाकी हैं।
शिवपाल तो समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी के विलय तक की बात कर चुके हैं लेकिन उनके कितने लोगों को टिकट मिलेगा इस पर विवाद बना हुआ है।