मणिपुर में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली, उग्रवादी संगठन केसीपीएन के पांच सदस्य गिरफ्तार
नई दिल्ली। मणिपुर के थोउबल जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कंगलीपक कम्युनिस्ट पार्टी (नोंगड्रेनखोम्बा) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों द्वारा अपहृत किए गए एक व्यक्ति को सोमवार को खोंगजोम टेकचाम इलाके में एक अभियान के दौरान छुड़ा लिया और उग्रवादियों के पास से हथियार व गोला बारूद बरामद किए। गिरफ्तार लोगों की पहचान कोनसाम रोहित सिंह (23), यांगलेम बिकास मेइती (24), थांगजाम चन्बा सिंह (27), मोइरांगथेम आनंद सिंह (37) और केइशाम नेल्सन सिंह (28) के रूप में की गयी है।
उनके पास से 9 एम एम की चार पिस्तौल, 18 से अधिक कारतूस, चार पहिया एक वाहन और सात मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। इस बीच, रविवार को जिरिबाम जिले के मोंगबुंग गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया तथा इलाके से हथियार व गोला बारूद बरामद किए।