प्रतिनिधिमंडल भेजना एक अच्छा अवसर

- माता खीर भवानी मंदिर पहुंचे उमर अबदुल्ला, जल चढ़ाया, फूल भी किए अर्पित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मूकश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दूसरे देशों में भेजना एक अच्छा अवसर है। अब्दुल्ला ने यहां बताया, इन प्रतिनिधिमंडलों में सभी बड़ी पार्टियों के सदस्य शामिल होंगे और यह महत्वपूर्ण देशों के सामने भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान संसद पर हमले के बाद भी इसी तरह से कुछ देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे गए थे।
इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल के पांडच में एक वृद्धाश्रम का भी उद्घाटन किया और इसे हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान और देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अब्दुल्ला ने सफापोरा में सरकारी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कॉलेज में विज्ञान ब्लॉक की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी आधुनिक उद्यमिता की रीढ़ है, हमारे युवाओं को भविष्य का नेतृत्व करने के लिए सुसज्जित होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल के तुलमुल्ला में स्थित खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। कश्मीरी पंडितों के लिए इस मंदिर का गहरा आध्यात्मिक महत्व है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
सीएम को बाबा बर्फानी से उम्मीदें
उमर आगामी श्री अमरनाथ यात्रा को एक बड़े मौके के रूप में देख रहे हैं। प्रदेश में पर्यटकों की वापसी के लिए वे बार-बार दोहरा रहे हैं कि श्री अमरनाथ यात्रा के सकुशल संपन्न होने के बाद पर्यटकों का भरोसा फिर लौटेगा। मुख्यमंत्री का ये भी कहना है कि यात्रा के समाप्त होने के बाद ही पर्यटन उद्योग को मजबूती देने के प्रयास शुरू किए जाएंगे। बायसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से कश्मीर का पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ। रही सही कसर पाकिस्तान की गोलाबारी ने पूरी कर दी। एक पूरा का पूरा सीजन खराब हो गया। सात मई से 12 मई तक उड़ानें बंद रहीं। सीजफायर के बाद उड़ानें शुरू हुईं, तो पर्यटक आने शुरू हुए। इनमें अधिकतर ऐसे पर्यटक हैं, जिनकी पहले से बुकिंग थी। इससे हालात सामान्य होने लगे, मगर होटल कारोबारियों के अनुसार नई बुकिंग फिलहाल नहीं हो रही है। अब श्री अमरनाथ यात्रा पर सबकी नजर है।