कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, ट्रेनों-फ्लाइट्स पर पड़ा असर

देशभर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: देशभर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा।

कई राज्यों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की जा रही है, जिसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। कोहरे की वजह से उड़ानों और ट्रेनों के संचालन में बाधाएं सामने आ रही हैं। कई ट्रेनों और फ्लाइट्स को रद्द किया गया है, जबकि कई सेवाएं देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, खराब दृश्यता के चलते सुरक्षा कारणों से ट्रेनों की गति सीमित की जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में रेल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

इस समय कोहरे की वजह से ज्यादातर ट्रेनें लेट हो रही हैं. सुबह अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली ट्रेन दोपहर में पहुंच रही हैं तो वहीं रात में पहुंचने वाली ट्रेन को सुबह हो जा रही है. ऐसे में ट्रेन 10-10 घंटे तक लेट हो रही हैं. इसी तरह करीब 102 ट्रेनें देरी पहुंचीं और इन्हीं में 4 ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है. न सिर्फ ट्रेन बल्कि कोहरे का असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट पर भी कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं, जो ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं. उनमें झेलम एक्सप्रेस,बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी दूरंतो एक्सप्रेस,श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. 75 ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर देरी से पहुंचीं.

ये ट्रेनें हुईं घंटों लेट
इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. इस दौरान महानंदा एक्सप्रेस और आगरालखनऊ इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया. वहीं कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं. अप लाइन में कैफियत एक्सप्रेस करीब 10 घंटे 40 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे 55 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, आम्रपाली एक्सप्रेस 1 घंटे 54 मिनट, अवध एक्सप्रेस 1 घंटे 18 मिनट, लालगढ़ प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटे 14 मिनट और वैशाली एक्सप्रेस करीब 2 घंटे 58 मिनट की देरी से चली.

इसके अलावा लिंक, संगम, मगध, कोटापटना, ऊंचाहार, फरक्का, गोमती, शताब्दी और मुरी एक्सप्रेस भी एक से चार घंटे से ज्यादा समय तक लेट हुईं. कालका मेल भी करीब डेढ़ घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची. डाउन लाइन में आम्रपाली एक्सप्रेस करीब दो घंटे, शिकोहाबाद पैसेंजर एक घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस लगभग 9 घंटे 41 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 1 घंटे 9 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट और कैफियत एक्सप्रेस करीब 7 घंटे 50 मिनट लेट रही. वहीं पटनाकोटा, प्रयागराजलालगढ़ और मरुधर एक्सप्रेस भी 2 से 4 घंटे की देरी से पहुंचीं, जबकि कालका मेल लगभग 1 घंटे 33 मिनट देरी से स्टेशन पर आई.

यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 4 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि लखनऊनई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे लेट रही. डिब्रूगढ़नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को करीब दस घंटे की देरी हुई और आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस करीब सात घंटे 45 मिनट डिले हुई. यही नहीं नई दिल्लीकानपुर सेंट्रल श्रम शक्ति एक्सप्रेस भी लगभग 6 घंटे देरी से पहुंची.

वहीं प्रयागराज एक्सप्रेस करीब 3 घंटे 41 मिनट, आनंद विहाररीवा एक्सप्रेस 3 घंटे 49 मिनट और ब्रह्मपुत्र मेल लगभग 6 घंटे 22 मिनट की देरी से चल रही है. वहीं कालिंदी एक्सप्रेस 9 घंटे 24 मिनट, भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 3 घंटे लेट है. साथ ही, विक्रमशिला एक्सप्रेस 3 घंटे 33 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे 26 मिनट और महाबोधि एक्सप्रेस 5 घंटे 7 मिनट की देरी से संचालित हो रही है. पुरषोत्तम एक्सप्रेस करीब 6 घंटे और नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे 43 मिनट लेट बताई जा रही है.

एलटीटी कानपुर सेंट्रल स्पेशल 18 घंटे लेट
इसके अलावा एलटीटी कानपुर सेंट्रल स्पेशल करीब 18 घंटे, बरौनी नई दिल्ली स्पेशल लगभग 16 घंटे और एलटीटीसूबेदारगंज स्पेशल करीब 14 घंटे लेट रही. दरभंगा स्पेशल भी लगभग 5 घंटे की देरी से कानपुर पहुंचीं. वहीं उन्नाव रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के देर से पहुंचने की वजह से भी यात्रियों को परेशानी हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घंटे 20 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची. नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी करीब एक घंटे की देरी से आई. इसी तरह झांसी पैसेंजर ट्रेन अपने तय समय से करीब 1 घंटा लेट हुई. वहीं गोमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 15 मिनट लेट उन्नाव पहुंची.

Related Articles

Back to top button