पीएम मोदी की शी जिनपिंग और पुतिन से मुलाकात पर कांग्रेस का निशाना, शमा मोहम्मद ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका की निंदा नहीं हुई. उन्होंने चीन और रूस के पाकिस्तान के साथ बढ़ते संबंधों पर चिंता जताई .

4पीएम न्यूज नेटवर्क: प्रधानमंत्री मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में चीन और रूस के राष्ट्रपतियों से मुलाकात पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका की निंदा नहीं हुई. उन्होंने चीन और रूस के पाकिस्तान के साथ बढ़ते संबंधों पर चिंता जताई .
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के दौरान चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस लगातार तीखा हमला कर रही है. अब इसमें कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की प्रतिक्रिया सामने आई है. शमा मोहम्मद ने कहा कि बॉर्डर के उस पार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान की निंदा SCO के बयान में नहीं की गई.
शमा मोहम्मद ने आगे कहा कि उनकी तरफ से भारत और पाकिस्तान को एक ही टोकरी में डाला जा रहा है. 2014 से पहले हम पाकिस्तान से उस लेवल पर नहीं जुड़े थे. आज हम देख रहे हैं कि रूस पाकिस्तान के स्टील प्लांट में निवेश कर रहा है. चीन लगातार पाकिस्तान को हथियार और आर्थिक समर्थन दे रहा है. यह भी नहीं भूलना चाहिए कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर के बीच लंच मीटिंग भी हुई.
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम तीनों देशों के साथ अपने रिश्तों को देखें तो पता चलता है कि कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान हमसे आगे है. हमें चीन से सीमा विवाद और अमेरिका से व्यापार टैरिफ जैसे मुद्दों में भी लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने टैरिफ पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान पर अमेरिकी टैरिफ भारत की तुलना में काफी कम हैं.
इससे पहले भी कांग्रेस कई तरह के सवाल उठा चुकी है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि पीएम मोदी ने जिनपिंग से कहा कि भारत और चीन दोनों ही देश आतंकवाद से जूझ रहे हैं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी को लेकर पीएम मोदी ने जिनपिंग के साथ बातचीत में एक शब्द नहीं कहा जबकि इसका खुलासा खुद भारतीय सेना के अधिकारियों ने किया था.



