गदर 2 से की वापसी लेकिन करियर रहा उतार-चढ़ाव भरा, अमीषा पटेल केे बारे में जानें विस्तार से
बॅालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत बेहद धमाकेदार अंदाज में की थी। साल 2000में आई उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॅालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत बेहद धमाकेदार अंदाज में की थी। साल 2000में आई उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म में उनकी मासूमियत और अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद अमीषा ने कई फिल्मों में काम किया है। और गदर 2 के जरिए ज्यादा फेमस हुई है।
इस पिक्चर ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये की कमाई की थी और एक बार फिर से एक्ट्रेस पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था. हालांकि अमीषा का करियर ज्यादा सफल नहीं रहा है. शुरुआत में उन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी और पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थीं. लेकिन, फिर वो धीरे-धीरे बॉलीवुड से गुमनाम होती चली गईं. जबकि उनके पहले हीरो तो आज तक बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं.
अमीषा पटेल अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद भी उन्होने कुछ बेहतरीन फिल्में दी थीं. हालांकि उनका करियर उड़ान नहीं भर सका. दूसरी ओर उनके पहले हीरो को जो स्टारडम हासिल हुआ था वो आज तक बरकरार है. तो चलिए जान लेते हैं कि अमीषा के पहले हीरो कौन हैं और वो कितने दौलतमंद हैं?
अमीषा पटेल ने साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ से हर किसी का दिल जीत लिया था. लेकिन, इससे पहले वो ऐसा ही जादू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से भी चला चुकी थीं. ये उनकी पहली फिल्म थी. साल 2000 में आई इस पिक्चर में उनके साथ ऋतिक रोशन ने लीड रोल प्ले किया था. ये अमीषा के साथ ही ऋतिक की भी पहली फिल्म थी. दोनों ही अपनी डेब्यू पिक्चर से रातोंरात स्टार बन गए थे. ऋतिक का जादू तो तब से लेकर अब तक बरकरार है और वो लगातार फिल्में कर रहे हैं. फिल्म की सक्सेस के बाद ऋतिक को शादी के 30 हजार प्रपोजल मिले थे.
ऋतिक का करियर अमीषा की तुलना में बहुत ज्यादा सफल रहा है. उन्होंने दुनियाभर में अपनी एक्टिंग, लुक्स और डांस से खास और बड़ी पहचान बनाई है. इन दिनों फिल्म वॉर 2 में नजर आ रहे ऋतिक ने अपने करियर में ‘सुपर 30’, ‘बैंग बैंग’, ‘कृष 3’, ‘अग्निपथ’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘धूम 2’, ‘कृष’, ‘कोई मिल गया’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘फिजा’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो अभिनेता 3130 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.


