शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान, कहा- हम गर्व से कहते हैं, हम हिंदू हैं मृत्यु से नहीं डरते

शंकराचार्य अविमुक्तेशवरानंद ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों पर गर्व जताते हुए कहा कि वह धर्म युद्ध में मारे गए हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों पर शंकराचार्य अविमुक्तेशवरानंद ने गर्व जाताया है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि मृत्यु देखते हुए भी हमारे लोगों ने कहा कि हम हिंदू हैं. हम भी कह रहे हैं हम हिंदू हैं. मारना चाहो तो मार दो. शंकराचार्य ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं. मरने से हम नहीं डरते क्योंकि हमारे यहां पुनर्जन्म होता है और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर जन्म होता है. मरने से वो डरे जिनके यहां दूसरा जन्म नहीं है.

‘वो तो हुतात्मा हैं…’
शंकराचार्य ने यह बयान केदारनाथ धाम में दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम को देखिए. पहलगाम ऐसी घटना है जो कभी भी भुलाई नहीं जा सकेगी और जिस तरह से धर्म पूछ करके वहां पर लोगों को मारा गया है. इसका मतलब है कि वो धर्म युद्ध हो गया है और धर्म युद्ध में जो मारा जाता है उसको सद्गति (मुक्ति) मिलती है. उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार हमने जो जाना है वहां ये कहा गया है कि जो धर्म युद्ध में अभिमुख होकर के मारा जाता है. वो उस गति को प्राप्त करता है, जिस गति को बड़े-बड़े योगी जन भी नहीं प्राप्त कर पाते हैं. वो तो हुतात्मा हैं. धर्म के लिए मारे गए हैं.

आपको बता दें,कि  शंकराचार्य ने कहा कि केदारनाथ के गर्भ गृह में जाकर उन्होंने पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा- हमने भगवान केदार से मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सांत्वना उनके लिए धैर्य की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की है. साथ ही जो हुतात्मा मारे गए उनके बारे में भी हमने भगवान से प्रार्थना की है.

Related Articles

Back to top button