शरद पवार गुट का ‘शपथ पत्र’ जारी, घोषणा पत्र में महिलाओं का विशेष ध्यान
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी जोरो पर है... चुनाव को लेकर चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है... देखिए खास रिपोर्ट...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी जोरो पर है… चुनाव को लेकर चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है… सभी जगह लोग चुनाव की ही चर्चा कर रहे हैं… और सरकार की उपलब्धियां और सरकार की नाकामी को गिनाने में जुटे है… वहीं कुछ लोग सरकार की नाकामी को लेकर रोज सरकार गिरा रहे है… वहीं कुछ लोग सरकार की उपलब्धियां गिनाकर रोज सरकार बना रहें है…. बता दें कि लोक सभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सपंन्न हो चुका है…. और दूसरे चरण का मतदान कल होना है… जिसको लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है… और दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया है… और सभी दल कल होने वाले वोटिंग का इंतजार कर रहे है… वहीं इस बार का लोकसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होता जा रहा है… सभी दल एक दूसरे पर हमलावर हैं और जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं… वहीं इस बार को लोकसभा चुनाव में किसी की भी लहर नहीं है… जनता इस लोकसभा चुनाव में विकास और सरकार द्वारा किए वोदों को और सरकार के द्वारा किए कार्यों को देखकर चुनाव में मतदान कर रही है…. और इस बार विकास के मुद्दे पर जनता वोटिंग कर रही है… देस में कोई भी सरकार रही हो… लेकिन किसी ने भी जनता का विकास नहीं किया है… सत्ता में आने के बाद सभी दल अपने द्वारा किए गए सभी वादे भूल जाती है… और जनता बेचारी फिर वहीं महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का दंश झेलती है…. और सरकार से अच्छे दिन आने की उम्मीद करते-करते समय बीत जाता है…. और फिर चुनाव आ जाता है… और फिर राजनीतिक दल एक के बाद एक ताबड़तोड़ वादे करने में जुट जाते है… और जनता को बरगलाने की कोशिश की जाने लगती है…
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर देश के यूपी के बाद दूसरे सबसे बड़े लोकतंत्र महाराष्ट्र में भी लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है… और सभी दल जनता को साधने की कोशिश में जुट गए है… और जनता को लुभाने के लिए तमाम वादे कर रहे है… इसी कड़ी में एनसीपी शरद पवार गुट ने दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है… जिसमें शरद पवार ने महिलाओं के विकास के लिए तमाम विकास योजनाओं के बारे में जिक्र किया है… वहीं महाराष्ट्र में महंगाई को कम करने के लिए गैस सिलेंडर के दामों में कमी की घोषणा की है… शरद पवार गुट ने अपने घोषणा पत्र का नाम शपथ पत्र दिया है… और बताया है कि देश में मह्गाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है… जिससे जनता बहुत परेशान है… वहीं सत्ता में आने के बाद आम जनता के हितों के लिए काम किया जाएगा…. और जनता को किसी भी तरह की समस्याओं को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा… बता दें कि एनसीपी द्वारा जारी घोषणा पत्र को देखकर विपक्ष में खलबली मच गई है… और जनता इस बार सत्ताधारी पार्टी को सबक सिखाने के मूड में है…
वहीं लोकसभा चुनाव के लिए एनसीपी शरद गुट ने चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है…. और घोषणापत्र में महिला सुरक्षा के लिए काम करने का वादा किया गया है…. साथ ही घोषणापत्र में एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम करने का भी वादा किया गया है…..राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद चंद्र पवार (एनसीपी) ने अपने घोषणापत्र का नाम “शपथ पत्र” रखा है…. औऱ अपने घोषणा पत्र को जारी करते हुए पवार ने कहा कि सभी को न्याय मिलेगा… और महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी… महिलाओं को न्याय में किसी भी प्रकार की कोई देरी नहीं होगी… और महिलाएं हमेशा बेखौफ होकर चल सकेगीं और उनके देश के अंदर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी… वहीं युवाओं को रोजगार दिया जाएगा… पिछले दस सालों से सरकार के तानाशाही और वादाखिलाफी के चलते राज्य में बहुत युवा बेरोजगार है… जिनको रेजगार उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को सुधारा जाएगा… और समाज में युवा भी एक सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे…
आपको बता दें कि एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम आज अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं….. घोषणापत्र में जो मुद्दे शामिल हैं….हमारे नेता इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे…. हमारा घोषणापत्र ‘शपथ पत्र’ है… देश में महंगाई बढ़ रही है, किसान परेशान हैं… और बेरोजगारी चरम पर है….. जिस तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है… पिछली सरकारों ने जनता से तमाम वादे तो किए लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार द्वारा किए गए सभी वादे, वादे ही बनकर रह गए… वहीं महंगाई को लेकर सरकार द्वारा तमाम दावे किए गए थे कि महंगाई खत्म हो जाएगा… आम जनता को पेट्रोल 17 रूपये लीटर मिलेगा… दाल, तेल, चीनी समेत आम जनता के रोजमर्रा की सभी सामन कम कीमत पर मिलेगें जिससे जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी… लेकिन सत्ता में आने के बाद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ… और सरकार अपने द्वारा किए गए सभी वादे भूल गई… देश में सिर्फ दस फीसदी लोगों का ही विकास हुआ… और बाकी के नब्बे फीसदी लोगों की स्थिति पहले से भी बदतर हो गई….
वहीं इसके आगे जयंत पाटिल ने कहा कि पिछले दस वर्षों में एजेंसियों का दुरुपयोग और निजीकरण जैसे मुद्दे बढ़ रहे हैं…. इन सभी मुद्दों पर हम अपना रुख पहले ही जाहिर कर चुके हैं…. हम एलपीजी गैस की कीमत, पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करेंगे… अगर हम सत्ता में आए तो सरकारी नौकरियों में खाली जगहों को भरेंगे…. हम महिला आरक्षण पर भी काम करेंगे…. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून लाया जाएगा…. और सभी के साथ न्याय होगा… हम सदन में अपनी बात मजबूती के साथ रखेंगे… पिछली सरकार सरकारी तंत्रों का दुरूपयोग कर रही है… और देश में निजीकरण को बढ़ावा दिया है… जिससे देश में बेरोजगारी चरम पर है…. और सभी संस्थानों में निजीकरण के चलते उस कंपनी के द्वारा चुने हुए लोगों को सिर्फ रोजगार मिल रहा है… और देश में लगातार युवा बेरोजगार हो रहे है… सत्ताधारी पार्टी ने अभी तक किसी भी मंच से युवाओं, महिलाओं, महंगाई को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है… और सिर्फ अपने चुनिंदा फार्मूले को लेकर जनता के बीच में लेकर पहुंच रही है… और देश में तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है… जिसको देखते हुए जनता मौजूदा सरकार के रूख को समझ चुकी है…. और इस बार जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है….
आपको बता दें कि एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जो वादे दो हजार चौदह को लोकसभा चुनाव से पहले किए थे उन वादों में से कोई भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ… जनता ने एक बार फिर मौजूदा सरकार पर भरोसा करके दो हाजार उन्नीस में फिर मौका दिया… कि इस बार सरकार अपने वादों को पूरा करके जनता की समस्याओं को खत्म करने का काम करेगी… लेकिन लगातार दूसरी बार भी जनता को निराशा हाथ लगी… जिसको देखते हुए जनता ने देश से बीजेपी के सफाई का मन बना लिया है… और सरकार पहले चरण के मतदान के बाद से डरी हुई है… वहीं हार की डर से बीजेपी बौखला गई है… और जनता को साधने के लिए हिंदू-मुसलमान पर आ गई है… जिसको देखते हुए जनता बीजेपी के रवैए को जान चुकी है….. और बीजेपी का सफाया करने का मूड बना चुकी है… जिसका ट्रेलर जनता ने पहले चरण में दिखा चुकी है…
वहीं शरद पवार गुट द्वारा जारी की गई घोषणा पत्र में आम जनता को शामिल किया है… जनता के जमीनी मुद्दो को अपने मैनफेस्टों में तरजीह दी है… जिसको लेकर शरद पवार गुट के मैनिफेस्टों को जनता खूब सराह रही है… और जिसका पूरा फायदा इस लोकसभा चुनाव में एनसीपी शरद पवार गुट को मिलेगा… वहीं देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से काफी परेशान हो चुकी है…. जिसको देखते हुए देश की जनता बदलाव करना चाहती है… वहीं बीजेपी की तानासाही रवैये से देश की जनता परेशान हो चुकी है… बीजेपी के द्वारा किए गए सभी वादे हवाहवाई साबित हो रहै है… बीजेपी ने जो वादे किए ते वे एक भी वादे धरातल पर नहीं दिखाई दे रहें है… और सरकार सभी पहलुओं पर फेल हुई है… चाहे वो किसानों की आय दोगुनी करने का मुद्दा हो, चाहे वह विकास का मुद्दा हो, चाहे वह रोजगार का मुद्दा हो सभी जमीनी मुद्दे पर सरकार फेल हुई है… वहीं अपनी चुनाव में करारी हार को देखते हुए पेरशान हुई बीजेपी अनर्गल बयानबाजी करने लगी है… जो देश के एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है…