शरद पवार ने मोदी को दिखाया आईना, जनता की नाराजगी भाजपा पर पड़ेगी भारी
देश में इस समय चुनाव का महापर्व चल रहा है... सभी दल देश के कोने-कोने में पहुंच रहे हैं... और चुनाव प्रचार करने में जुटे है... इसी क्रम में वार-पलटवार का दौर जारी है... देखिए खास रिपोर्ट...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में इस समय चुनाव का महापर्व चल रहा है… सभी दल देश के कोने-कोने में पहुंच रहे हैं… और चुनाव प्रचार करने में जुटे है… इसी क्रम में वार-पलटवार का दौर जारी है… पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है… राजनीतिक सरगर्मियां जोरे पर है… अटकलों का बाजार गर्म है… चारो तरफ सिर्फ राजनीति की चर्चाएं हो रही हैं… जनता सरकार की सफलता और असफलता का आंकलन कर रही है… सरकार किन-किन मुद्दों पर फेल हुई है… और सरकार के द्वारा किए गए वादे पिछले दस साल के कार्यकाल के दौरान पूरे हुए है…. और जनता को किस स्तर तकद जीवन में सुधार हुआ है… जनता को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है… समेत तमाम मुद्दे दिमाग में चल रहे है… जिसके चलते जनता सरकार को दरकिनार करने के लिए मन बना चुकी है… और उसका नमूना दो चरणों में दिखाई दे चुका है… जिससे बौखलाए मोदी एक-एक राज्य में दस-दस जनसभाएं कर रहे हैं… बता दें कि यूपी के बाद देश के सबसे बड़े लोकतंत्र महाराष्ट्र में भी बीजेपी का सफाया होना निश्चित है… जिसको देखते हुए पीएम मोदी तमाम रैलियां कर चुके हैं… लेकिन उसका कोई खास असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है… जिसके चलते पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गजों की रातों की नींद उड़ गई है… और वे सभी जनता को साधने के लिए तमाम प्रकार की कोशिशे करने में जुटे है… वहीं जब कोशिशे कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही है… तो रोज अपने-अपने बयान बदल रहे है… और खुद के दस सालों के काम को दरकिनार कर विपक्ष के सत्तर सालों के काम का राग अलाप रहे हैं…
आपको बता दें कि महाराष्ट्र ने लोकसभा चुनाव को लेकर नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं… और राजनीतिक बयानवाजी चरम पर है… वहीं बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार के लेकर कहा बयाम दिया था कि जो अपने परिवार को नहीं संभाल पाया वह देश को कैसे संभालेगा… जिसपर शरद पवार ने तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी को आईना दिखा दिया है… बता दें कि शरद पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने दस सालों के काम के बारे में जनता को नहीं बता रहे है… और मनमोहन सिंह की बात करते है… मनमोहन सिंह हमेशा साइलेंट रहकर काम करते थे… और अपने काम का रिजल्ट जनता के सामने रखते थे… वो नरेंद्र मोदी की तरह दिखावा नहीं करते थे… और किसी भी काम का क्रेडिट खुद नहीं लेते थे…. और आज तक ऐसा कोई काम मनमोहन सिंह ने नहीं किया जिससे उनको लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में उनकी फजीहत हुई हो… पीएम मोदी अपने दस साल के कार्यकाल में किए गए काम का अभी तक किसी भी मंच से जनता के सामने जिक्र नहीं किया है… कभी नरेंद्र मोदी अपने बयानों के द्वारा हिंदू मुसलमान करते नजर आ रहे है… तो कभी महिला सुरक्षा की बात करते नजर आ रहें है… वहीं देश की जनता को पता चल चुका है कि पीएम मोदी के शासन काल में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं… और जनता कितनी खुश है… इन सभी को बताने की जरूरत नहीं है… महिला सुरक्षा की डींगे हांकने वाले पीएम मोदी और बीजेपी के लोग है… कि हमारे शासन काल में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित है… और वे कभी भी कहीं भी किसी भी समय बेखौफ होकर कहीं भी आ जा सकती हैं… वहीं पीएम मोदी और उनके बड़े नेताओं के ब.न भी जुमले ही निकले और मोदी जी अपने परिवार के जिस सदस्य के लिए वोट मांगने के लिए गए थे… और भरे मंच से मोदी ने अपने परिवार के जिस सदस्य के लिए वोट मांगते हुए कहा था कि आप अपना वोट प्रज्वल रेवन्ना को दीजिए… आपका एक-एक वोट मोदी को मजबूती देगा… जिसके कुछ दिन बाद ही मोदी के परिवार के सदस्य का कारनामा जनता के सामने आ गया… और महिला सुरक्षा मोदी के परिवार के सदस्य ने कितनी अच्छी तरीके से किया है… जो अब पूरी दुनिया के सामने आ चुका है… और मोदी का परिवार अब गायब है… मोदी का परिवार महिला सुरक्षा को लेकर इतने जागरूक है कि एक दो नहीं करीब तीन हजार महिलाओं की अकेले सुरक्षा मोदी के परिवार ने की है…
वहीं अब मोदी के महिला सुरक्षा का मुद्दा भी फींका पड़ गया है… और पीएम मोदी ने इस मामले पर एक शब्द नहीं बोला है… इससे पहले भी मणिपुर में भी महिला सुरक्षा का मामला सामने आया था… जिस पर भी मोदी जी ने आज तक एक शब्द नहीं बोला है… और महिला कितनी सुरक्षित है… आप अपने आस-पास के वातावरण से अंदाजा लगा सकते है.. वहीं देश में जब बड़ी-बड़ी घटनाएं हो जाती है… उस समय पीएम मोदी चुप्पी साध लेते हैं और उस मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं बोलते हैं… और जनता को दूसरे मुद्दों को उठाकर भरमाने का काम करने में जुट जाते हैं,,, लेकिन देश की जनता पिछले दस सालों से पीएम मोदी के झूठ को सुनते-सुनते आजिज हो चुकी है… और वह जान चुकी है… और समझ चुकी है कि पीएम नरेंद्र मोदी कितने झूठे है… उनके सभी वादे और सभी बाते हवा-हवाई ही रहती हैं… और उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है… उनकी भलाई के लिए कोई भी काम नहीं किया है… जिसका रिजल्ट नरेंद्र मोदी को चार जून के मिल जाएगा…
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कई वादे किए… लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया…. पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह की आलोचना की… और उन पर टिप्पणी की…. लेकिन आज वो उन्हीं के फैसलों को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं…. शरद पवार ने आगे कहा कि लोग पीएम मोदी से नाखुश हैं… जिसका परिणाम उनको पिछले दो चरणों के चुनाव मे मिल चुका है… पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बुराई करने वाले मोदी कभी भी किसी मंच से अपने दस साल के कामों को नहीं गिनाए… न ही आज तक कोई प्रेस कांफ्रेंस करके जनता के सवालों का जवाब दिया… और कभी भी जनता को नहीं बताया कि मैने आपकी भलाई के लिए इतने काम किए है… पीएम मोदी को अपनी फोटो खिंचाने का बहुत शौक है… हमेशा हर जगह हर सरकारी कागजों में पीएम मोदी की तश्वीर देखने को मिल जाएगी… वहीं जब उस मामले का खुलासा होगा… उसके बाद से उनकी फोटो को वहां से हटा दिया जाएगा… उनके इस अंदाज को फोटोफोबिया कहा जाता है… उनको फोटों खिंचवाने का बहुत शौक है… जो कुछ दिनों के बाद खत्म हो जाएगा…
वहीं शरद पवार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने और मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल की तुलना करते हैं…. लेकिन मनमोहन सिंह की एक खासियत थी… वो चुपचाप काम करते थे… और बिना कोई हंगामा किए देश को परिणाम देते थे…. शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के कामों के नतीजों के बारे में तो नहीं जानता… लेकिन उनकी चर्चा, टीका-टिप्पणी और आलोचना में काफी समय खर्च हो जाता है…. वहीं जब देश के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति दिनभर विपक्ष की बुराई करने में खर्च कर देता है… तो वह जनता की भलाई के लिए कब काम करता है… बता दें कि देश के प्रधानमंत्री को देश की जनता से कोई मतलब नहीं है… उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी से मोहब्बत है… बाकी देश की जनता उनके लिए वोट देने का साधन मात्र है…
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस हमारी वजह से नहीं टूटी…. पीएम ने आगे कहा कि नेतृत्व कौन करेगा…. पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा इस पर पवार के घर में झगड़ा हो गया है… पीएम मोदी ने कहा कि इस उम्र में वे परिवार का ख्याल नहीं रख सकते…. वो महाराष्ट्र को क्या संभालेंगे…. शरद पवार ने पीएम मोदी की इस अलोचना का जवाब देते हुए कहा कि मोदी ने अपने परिवार का ख्याल कहां रखा… मैं इस पर नहीं जाना चाहता… उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि चिंताजनक है… लेकिन हम उनकी व्यक्तिगत चीजों पर नहीं बोलेंगे…. देश की जनता को उनके परिवार के बारे में पता चल गया है… और वह खुद अपने परिवार का ख्याव कितनी अच्छे से रख रहे हैं… वह अब तो जग जाहिर है… देश की जनता समेत पूरी दुनिया को पीएम मोदी के परिवार के बारे में पता चल गया है… कि पीएम मोदी का परिवार तिकना अच्छा है….
वहीं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे मेरे दुश्मन नहीं हैं…. संकट के समय में मैं उनकी मदद करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा…. जिस पर जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्होंने लाख कहा हो… लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि उद्धव ठाकरे को मोदी की मदद लेने का समय न आए…. और प्रधानमंत्री को कभी भी उद्धव ठाकरे की मदद न करनी पड़े…. वहीं पीएम मोदी के इस जुमलेबाजी का जनता क्या परिणाम देती है… यह आने वाला चार जून तय करेगा….