शेफाली वर्मा का वनवास समाप्त, टी-20 में वापसी

  • सलामी बल्लेबाज की सात महीने के बाद हो रही वापसी
  • इंग्लैंड के खिलाफ 28 जून से शुरू होनी है पांच मैचों की सीरीज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सात महीने के लंबे अंतराल के बाद फिर से राष्ट्रीय टी20 टीम में अपनी जगह बनाई है। इंग्लैंड के खिलाफ 28 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। यह वापसी उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि अक्टूबर 2024 तक खराब प्रदर्शन के कारण वे टीम से बाहर थीं। हालांकि, हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनके शानदार खेल ने उन्हें फिर से प्रमुखता दिलाई।
डब्ल्यूपीएल में शेफाली ने नौ मैचों में 304 रन बनाए और 152 की स्ट्राइक रेट से टीम को मजबूती दी। उनका यह प्रदर्शन उन्हें नैट-साइवर ब्रंट, एलीस पेरी और हेले मैथ्यूज के बाद चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनाता है। खास बात यह है कि भारतीय खिलाडिय़ों में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी थीं। इस शानदार फॉर्म ने सलेक्टर्स को प्रभावित किया और वे टीम में वापसी करने में सफल रहीं। शेफाली वर्मा की वापसी और टीम में नई प्रतिभाओं का जुडऩा भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद जगाता है। आगामी इंग्लैंड दौरा टीम की क्षमता और मानसिक मजबूती की परीक्षा होगा। यह समय भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नई उपलब्धियां हासिल करने का है, और यह टीम हर मौके पर देश का नाम रोशन करने को तैयार है।

प्रतीका और विकेटकीपर यास्तिका की भी वापसी

शेफाली के अलावा टीम में विकेटकीपर यास्तिका भाटिया भी शामिल हैं, जो पिछले नवंबर से कलाई की चोट के कारण बाहर थीं। यास्तिका वनडे टीम का भी हिस्सा हैं और उनकी वापसी टीम के लिए सकारात्मक खबर है। टीम में ऋ चा घोष भी विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगी। वहीं टी-20 टीम में युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को भी जगह मिली है। हाल ही में श्रीलंका में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में उन्होंने सबसे तेज 500 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। प्रतीका ने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जो नौ पारियों में 500 रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने यह कारनामा केवल आठ मैचों में किया, जो भारतीय महिला क्रिकेट के लिए गर्व की बात है।

Related Articles

Back to top button