शिरोमणि अकाली दल ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। शिअद ने आज बैसाखी के मौके पर पंजाब की 13 में से सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला सीट शामिल हैं।
पार्टी ने गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा को उम्मीदवार बनाया है। आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा व पटियाला लोकसभा सीट से एनके शर्मा पर पार्टी ने भरोसा जताया है। शिअद ने अभी तक बठिंडा व फिरोजपुर सीट पर फिलहाल उम्मीदवार के नामों का एलान नहीं किया है।
पुराने चेहरों पर ही जताया भरोसा
एक को छोड़कर सभी सीटों पर शिअद ने पुराने चेहरे को ही मौका दिया है। इस बार पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन नहीं है, इसलिए सभी सीटों पर शिअद खुद ही अपने उम्मीदवार उतार रही है। बठिंडा लोकसभा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। यहां से लगातार 3 बार हरसिमरत कौर बादल लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। पहली सूची में हरसिमरत कौर बादल का नाम की घोषणा तय मानी जा रहा थी, लेकिन फिलहाल पार्टी ने उनके नाम की घोषणा नहीं की है।
फिरोजपुर सीट पर उम्मीदवार का नाम नहीं फाइनल
पहली सूची में फिरोजपुर सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फिलहाल इस सीट से सांसद हैं। चर्चा है कि बादल के इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना कम है। यही कारण है कि पार्टी इस सीट से किसी अन्य चेहरे को उतारने की तैयारी कर रही है।