शिवपाल यादव की चाहत प्रसपा और सपा साथ में चुनाव लड़ें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा संरक्षक एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। वहीं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने नेता जी के जन्मदिन के मौके पर सैफई में दंगल का आयोजन किया और केट काटकर जन्मदिन की बधाई दी।
इस दौरान शिवपाल यादव ने सपा से गठबंधन पर जोर दिया। उन्होंने कहा हमारे लोग और समाजवादी लोग चाहते है कि एक होकर चुनाव लडें, और हमने यह भी कहा कि हमे 2022 में सत्ता में रहना है। अब फैसला हो जाना चाहिए अगर नही होता है तो हम एक हफ्ते के अंदर लखनऊ में बड़ा सम्मेलन करेंगे और 2022 में प्रसपा को सत्ता में रहना है। हम तो चाहते है कि एक हो जाए समाजवादी पार्टी हमारी प्राथमिकता है। आज के दिन के लिए लोग बहुत आस लगाए थे लेकिन अब जो भी हो जल्दी बात हो जाये।
शिवपाल यादव ने कहा हम चाहते है फिर से सरकार बने हम तो सरकार बनाने के लिए लगातार दो साल से कोशिश कर रहे है। हमने तो यहां तक कहा कि हमारे साथ जो जितने वाले लोग है उनका सर्वेय करवाकर गठबंधन कर लो चाहे विलय कर लो।