शरद पवार को झटका, अजित गुट को ही चुनाव आयोग ने माना असली NCP
नई दिल्ली। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। इसका कारण ये है कि चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी करार दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि तमाम सबूतों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि अजित पवार गुट को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार है। यानी एनसीपी के मामले में भी फिर एक बार वो ही देखने को मिला, जो शिवसेना के मामले में देखने को मिला था।
जब एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को चुनाव आयोग ने असली शिवसेना करार दिया था और उद्धव गुट को झटका दिया था। फिलहाल बता दें कि अजित पवार के पिछले साल बगावत के बाद भाजपा-शिंदे सरकार में शामिल हो जाने पर शरद पवार की एनसीपी में टूट हो गई थी। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने लंबी सुनवाइयों के बाद अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी बताया है।