चुप रहिए, यहां बोलना मना है!

विपक्ष का प्रहार, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही एनडीए सरकार

  • राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है
  • शिवसेना यूबीटी ने किया राहुल गांधी का समर्थन कहा- हकीकत बोल रहे हैं राहुल गांधी
  • विपक्ष को नहीं बोलने दिया जा रहा है : राहुल गांधी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हो या फिर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे उन्हें सरकार बोलने नहीं दे रही। कभी उनका माइक बंद कर दिया जाता है तो कभी नियमों का हवाला देकर बोलने से मना किया जाता है। यही नहीं यदि वह कुछ बोल दे तो उन्हें रिकार्ड में शामिल नहीं किया जा रहा। इस तरह के ताजा आरोप कांग्रेस साहित दूसरे विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर लगाये हैं।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ताजा आरोप से देश की राजनीति में सनसनी है। राहुल गांधी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बीजेपी रणनीति के तहत उन्हें सदन में बोलने नहीं दे रही। पीएम मोदी बड़े आराम से आते है और बोलकर चले जाते हैं। लेकिन जब भी नेता प्रतिपक्ष की बोलने की बारी आती है तो नियमों का हवाला देकर उन्हें चुप कराने की कोशिश की जाती है। उनका माइक बंद कर दिया जाता है, और उन्होंने यदि कुछ बोल दिया है तो उसे रिकार्ड से निकाल दिया जाता है। राहुल गांधी ने कहा है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है और तानाशाही कल्चर बड़ रहा है। बीजेपी को अपनी आलोचना बर्दश्त नहीं है और वह लोकतंत्र का गला घोटने पर उतारू है।

लोकतंत्र के लिए खतरनाक समय : संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गुरुवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संसद में बोलने की कथित अनुमति न देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की आलोचना की। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक समय करार दिया। एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, राहुल गांधी लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं। अगर ऐसे नेता को स्पीकर संसद के अंदर बोलने की अनुमति नहीं देते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक समय नहीं तो और क्या है। अगर आपको विपक्ष को चुप कराना है तो आप संसद क्यों चला रहे हैं? उन्होंने लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, विपक्ष लोकतंत्र की आवाज है। अगर आप उस आवाज को ही चुप करा देंगे, तो एक दिन आप संसद भी बंद कर सकते हैं। यह बयान उस समय आया है, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया ।

राज्य सभा में यही हो रहा है : प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि केवल राहुल गांधी ही नहीं बल्कि किसी भी विपक्षी नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है। भाजपा तानाशाही पार्टी बन गई है और वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते, मैं भाजपा की निंदा करता हूं।

शिवसेना यूबीटी का समर्थन

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा है कि राहुल गांधी का बयान आरोप नहीं बल्कि हकीकत है। उन्होंने कहा कि स्पीकर आते हैं, एक स्टेटमेंट पढ़ते हैं और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर देते हैं। राइट टू रिप्लाई भी कुछ होता है, प्रधानमंत्री तो सदन में अपनी बात रखते हैं, मगर नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है। बार-बार ये सब किया जाता है और स्पीकर आरोप लगा रहे हैं, वह संवैधानिक पद पर बैठकर भाजपा का नैरेटिव सेट कर रहे हैं। सही मायनों में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने जो कहा है, वो कोई आरोप नहीं है बल्कि सच्चाई है। उन्होंने आगे कहा, राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही होता है। मल्लिकार्जुन खडग़े जब कुछ बोलने के लिए उठते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है। मैं पूछना चाहती हूं कि देश में किस तरह का प्रजातंत्र चल रहा है। देश को ये पता होना चाहिए कि यहां क्या चल रहा है।

राहुल को अधिक समझदारी से व्यवहार करना चाहिए : पी. संदोष कुमार

सीपीआई सांसद पी.संदोष कुमार ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा, अगर आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो यह मेरी पार्टी की राय नहीं है। बात यह है कि उन्हें (राहुल गांधी) अधिक ईमानदारी से और लोकतांत्रिक मानदंडों के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए। हम उनसे कुछ और की उम्मीद कर रहे हैं। वे विपक्ष के नेता हैं, इसलिए उन्हें अधिक समझदार होना चाहिए।सांसद पी.संदोष कुमार ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा, “अगर आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो यह मेरी पार्टी की राय नहीं है… बात यह है कि उन्हें (राहुल गांधी) अधिक ईमानदारी से और लोकतांत्रिक मानदंडों के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए।

सपा सांसद के घर के सामने हंगामे से सपाइयों का फूटा गुस्सा

  • लखनऊ में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने अटल चौक पर प्रदर्शन किया। आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर के सामने प्रदर्शन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। सुबह छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ता एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन देख मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन के लिए ईको गार्डन भेज दिया। इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि आगरा में मुख्यमंत्री के उपस्थित रहते हुए पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोडफ़ोड़ की हिंसक वारदात की गई। जब सीएम के मौजूद रहते इसे रोका नहीं जा सका तो फिर जीरो टॉलरेंस तो जीरो होना ही है।

आउटगोइंग सीएम की अब कोई सुन नहीं रहा : अखिलेश

सपा मुखिया ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि क्या मुख्यमंत्री का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है? या फिर आउटगोइंग सीएम की अब कोई सुन नहीं रहा है। अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें। एआई से दोषियों की पहचान करवाकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ जो हुआ उनकी अनुमति से हुआ।

Related Articles

Back to top button