दाढ़ी खींची, थप्पड़ बरसाए और लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे… उत्तराखंड में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ बदसलूकी; तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में 15 अगस्त के दिन एक मुस्लिम बुजुर्ग व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने जमकर मारपीट की. उन पर जबरन ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने का दबाव डाला गया. यही नहीं युवकों ने बुजुर्ग की दाढ़ी तक खींची और उन पर थप्पड़ बरसाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उत्तराखंड पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लिया और तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित बुजुर्ग की पहचान रिजवान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के छुटमलपुर गांव के रहने वाले हैं. वहीं आरोपियों की पहचान मुकेश भट्ट, मनीष और नवीन भंडारी के रूप में हुई. तीनों युवकों ने रिजवान से भारत माता की जय बोलने के लिए कहा, जब रिजवान ने ‘भारत माता की जय‘ बोल दिया. फिर उन्होंने रिजवान पर ‘जय श्री राम‘ का नारा लगाने का दबाव बनाया. रिजवान ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और उनकी दाढ़ी खींचने लगे.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बुजुर्ग रिजवान रेलवे में ब्लगर गाड़ी चलाने का काम करते है. जब वह श्रीनगर के बद्रीनाथ धारा देवी मार्ग के पास एक ढाबे पर अपनी गाड़ी रोककर चाय पीने के लिए रुके. वहीं उनके साथ ये अभद्रता की गई. इस घटना से जुड़े तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हरकत में आई और वीडियो में बुजुर्ग शख़्स के साथ मारपीट करने वाले तीनों युवकों की पहचान की गई. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया.
तीनों आरोपियों की पहचान कर जेल भेजा
इसके बाद पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की और तीनों युवकों की पहचान मुकेश भट्ट निवासी श्यामपुर ऋषिकेश, मनीष निवासी फ़रसू डूंगरी पथ श्रीनगर और नवीन भंडारी निवासी उत्तरकाशी के रूप कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड में गुंडागर्दी करने वालों की जगह सिर्फ जेल की सलाखों के पीछे है. पुलिस ने लोगों अपील की है की किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं रिजवान
श्रीनगर से वापसी सहारनपुर अपने घर लौटे रिजवान ने कहा कि वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस ने जो धाराएं आरोपियों पर लगाई हैं. वो बहुत कम हैं. आरोपियों के ऊपर ओर सख्त धाराएं लगनी चाहिए थीं. उन्हें डर है कि वो दुबारा काम पर गया तो उसके साथ कुछ भी हो सकता है. वहीं सपा के बेहट विधायक उमर अली खान ने देर रात रिजवान के छुटमलपुर स्थित घर पहुंचकर उससे मुलाकात की. सपा विधायक उमर अली खान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित को न्याय मिले.

Related Articles

Back to top button