तो विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए लगाया गया ईडी को!
संजय राउत की गिरफ्तारी से शिवसेना को मिलेगी सहानुभूति
4पीएम की परिचर्चा में प्रबुद्धों ने किया मंथन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। संजय राउत ही नहीं बल्कि ईडी के निशाने पर भाजपा विरोधी दल हैं। ईडी ऐसे काम कर रही है मानो वह भाजपा की विंग बन गयी हो। सवाल यह है कि राउत की गिरफ्तारी के बाद क्या शिवसेना के प्रति सहानुभूति पैदा होगी? क्या विपक्ष एकजुट होगा? इस मुद्दे पर वरिष्ठï पत्रकार तुलसीदास भोइटे, डॉ. राकेश पाठक, सुनील चावके, विजय सिंह, दिनेश के वोहरा और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने लंबी परिचर्चा की।
वरिष्ठ पत्रकार सुनील चावके ने कहा कि ईडी के डर से शिवसेना के अधिकांश विधायक टूटे है। संजय राउत के जेल में जाने से शिवसेना की आवाज अब कमजोर हो गई है। शिवसेना के प्रति सहानुभूति है। ईडी का दुरुपयोग हो रहा है। विजय सिंह ने कहा कि उद्धव ठाकरे को लेकर लोगों में सहानुभूति है लेकिन संजय को लेकर नहीं है। जो पार्टी छोड़कर गए वे संजय राउत को दोषी ठहरा रहे है। वरिष्ठ पत्रकार तुलसीदास भोइटे ने कहा कि ईडी की रेड होना अब स्वाभाविक मानी जाती है। अब जिसके ऊपर रेड होती है उससे उसकी पार्टी क्या है, का पता चलता है। राजनीतिक आदमी है तो मानकर चलते है भाजपा विरोधी है। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश के वोहरा ने कहा कि सीबीआई का उपयोग को कम इसलिए कर दिया गया क्योंकि उसे बहुत सारे राज्यों ने बैन कर दिया है। ईडी पूरे इंडिया को कवर करती है। अब इसके बाद जो सरकार आएगी वह आपको नेस्तेनाबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अति हो रही है। डॉ राकेश पाठक ने कहा कि ईडी एनडीए की बन गयी है। गठबंधन दल के रूप में काम कर रही है। ये कहने में गुरेज नहीं होना चाहिए। संजय राउत हो या उद्धव ठाकरे निशाने पर तमाम सारे गैर भाजपा दल है।