पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने और आवाज बुलंद रखने के लिए 4 PM के संपादक संजय शर्मा ने सरकार को दिया नोटिस
Sanjay Sharma, editor of 4PM, gave a notice to the government to stop the harassment of journalists.
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते दिनों मीडिया में आने वाली नकारात्मक खबरों की जांच कराने का फैसला किया है, जो सरकार की छवि पर असर डाल रही हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की ओर से बकायदा एक सर्कुलर जारी किया गया। जिसमें सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यदि कोई मीडिया समूह ‘नकारात्मक’ समाचार प्रकाशित करता है, जिससे राज्य की छवि खराब हो सकती है या अपनी रिपोर्ट में ‘गलत तथ्य’ प्रस्तुत करता है तो उसके प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा जाए। योगी सरकार सरकार के द्वारा जारी किए गए इस तुगलकी फरमान को लेकर पत्रकारों में काफी गुस्सा देखने को मिला। अब इसको लेकर 4PM न्यूज नेटवर्क के संपादक संजय शर्मा ने पत्रकारों की आवाज को बुलंद बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को नोटिस लिखा है। इस नोटिस में क्या कुछ है आप उसे नीचे दिए गए लिंक में जाकर पढ़ सकते हैं।
लिंक- Press Freedom_Repn_16_Aug_23_SS (1)