आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए एक जेसीओ और सेना के 4 जवानों की पहचान कर ली गई है। शहीद जवानों की पहचान जेसीओ नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गजान सिंह, सिराज सराज सिंह और एक अन्य जवान वैशाख एच के रूप में हुई है। इनमें से तीन जवान पंजाब के थे, जबकि एक उत्तर प्रदेश का और एक केरल का था। जेसीओ नायब सूबेदार जसविंदर सिंह पंजाब के कपूरथला, मनदीप सिंह गुरदासपुर और गजान सिंह रोपड़ जिले के रहने वाले थे। सरज सिंह जहां उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले थे, वहीं एक अन्य जवान वैशाख एच केरल के कोल्लम जिले का रहने वाला था।
जवानों की ये शहादत तब हुई जब एक टुकड़ी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान आतंकियों ने जवानों के एक दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है. भारतीय सेना द्वारा पुंछ जिले के सुरनकोट अधिकार क्षेत्र में डीकेजी के पास के गांवों में खुफिया सूचनाओं के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इसी बीच पुंछ में मुगल रोड से लगे चमेर के जंगलों में एक और मुठभेड़ जारी है। सूत्रों ने बताया कि इलाके में तीन से चार आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों को इलाके में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button