सरकार के डर से श्रद्धांजलि देने में पीछे रहे कुछ लोग: अभिषेक
- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि न देने पर खेल और फिल्म क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों पर बरसे टीएमसी सांसद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने खेल और फिल्म क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की आलोचना करते हुए दावा किया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के मामले में चुप्पी साधे रहे। सिंह को भारत के महानतम राजनेताओं में से एक बताते हुए बनर्जी ने यह दावा भी किया कि यह सरकार का डर हो सकता है।
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा कि अक्सर रोल मॉडल मानी जाने वालीं खेल और फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियों को पूरी तरह चुप्पी साधे हुए देखना चौंकाने वाला और निराशाजनक है। डॉ. सिंह के निधन पर शोक जताने में अनिच्छा उनकी प्राथमिकताओं, जिम्मेदारी और ईमानदारी के बारे में असहज कर देने वाले सवाल खड़े करती है। क्योंकि राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप रहना इनमें से कई तथाकथित हस्तियों की आदत बन गई है। बनर्जी ने कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है।