13 साल बाद मेलबर्न में टेस्ट हारा भारत
- ऑस्ट्रेलिया की 184 रन से जीत, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी। सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही आस्ट्रेलिया की गेंदबाजों का डटकर सामना किया। वे 84 रन बनाकर आउट हुए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है।
इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी में पिछले दो महीने में छह टेस्ट में टीम इंडिया की यह पांचवीं टेस्ट हार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार के बाद भारत को एडिलेड में और फिर अब मेलबर्न में हार मिली है। बता दें भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर समेट दिया। बढ़त मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 339 रन की हुई थी और भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया न तो यह मैच जीत सकी और न ही ड्रॉ करा सकी, जबकि उनके पास सिर्फ एक दिन था। इस हार के साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। अब उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। साथ ही सिडनी में जीतना ही होगा। ड्रॉ या हार टीम इंडिया को रेस से बाहर कर देगी।
बुमराह इस साल रहे सबसे कामयाब गेंदबाज
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड करते ही 13वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। बुमराह ने इसी टेस्ट में 200 विकेट भी पूरे किए थे। फिलहाल उनके नाम 44 टेस्ट में 203 विकेट हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 19.43 की और स्ट्राइक रेट 42.22 का रहा। बुमराह ने इस साल यानी 2024 में 13 टेस्ट में 14.92 की औसत और 30.1 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.96 का रहा है। वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके आसपास भी कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर 52 विकेट के साथ इंग्लैंड के गस एटकिंसन हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर 49 विकेट के साथ इंग्लैंड के ही शोएब बशीर हैं। अब तक टेस्ट क्रिकेट में 107 बार ऐसा हुआ है जब एक कैलेंडर साल में किसी गेंदबाज ने 50+ विकेट लिए हों। इनमें बुमराह का औसत सबसे बेहतरीन और स्ट्राइक रेट दूसरा सबसे अच्छा रहा है।