मेघालय हनीमून मर्डर केस की मास्टरमाइंड पत्नी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार, 17 दिन बाद गाजीपुर से पकड़ी गई
डीजीपी नोंगरांग ने कहा कि मेघालय में इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मेघालय में हुए चर्चित हनीकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले 17 दिनों से फरार थी और पुलिस को उसकी तलाश थी।
अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से लापता सोनम रघुवंशी को रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी नंदगंज थाने पुलिस ने की है. प्रथम दृष्टया जांच से यह पुष्टि हुई है कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची है और वह इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. मेघालय डीजीपी नोंगरांग के मुताबिक, मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के व्यक्ति की हत्या में कथित तौर पर पत्नी शामिल थी. उसने ही भाड़े के हत्यारे बुलाए थे.
डीजीपी नोंगरांग ने कहा कि मेघालय में इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राजा हत्याकांड में सात दिनों के भीतर ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला ने सरेंडर कर दिया है. एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है.
कैसे धरी गई सोनम रघुवंशी?
बताया गया है कि सोनम की गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट उस समय लिखी गई जब उसने अपने परिवार से संपर्क किया. जैसे ही उसने परिवार से संपर्क साधने के लिए फोन का इस्तेमाल किया वैसे ही पुलिस उस तक पहुंच गई. पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची और उसके बाद मेडिकल कराया गया. सोनम 17 दिन से लापता था. वह अपने पति के साथ इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गई, जिसके बाद 2 जून को उसके पति राजा रघुवंशी का शव मिला था.
राजा-सोनम के साथ क्या हुआ?
20 मई- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी, पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर मेघालय गए.
22 मई- दंपती सोहरा की यात्रा के लिए निकले. शिलांग में सागर सेन सामल से 4 दिन के लिए बाइक किराए पर ली.
22 मई- शाम को दंपती ने मावलखैत गांव में घूमा. गाइड की मदद से नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर पुल की ओर बढ़े.
23 मई- गांव के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी कि गोल्डन पाइंस ढाबा के पास चाबी लगी लावारिस बाइक खड़ी है.
24 मई- दंपती का परिवार से संपर्क टूट गया. परिजन ने गूगल सर्च कर एक्टिवा रेंट पर देने वाले की जानकारी निकाली.
27 मई – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी. सीएम डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के सीएम से बात की.
27 मई- शाम को पुलिस सर्चिंग के दौरान 2 बैग पहाड़ी इलाके में मिले. यह बैग बाइक से कुछ दूरी पर खाई में पड़े थे.
28 मई- सांसद शंकर लालवानी ने शिलांग में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की.
29 मई- तेज बारिश के कारण सर्चिंग रोकना पड़ी.
30 मई- सुबह दोबारा सर्चिंग शुरू हुई. देर शाम तक पता नहीं चला.
31 मई- बारिश के कारण कई बार सर्चिंग रोकनी पड़ी.
1 जून- परिवार ने ज्योतिषी को दोनों की कुंडली दिखाई.
2 जून- राजा का शव गहरी खाई में मिला.
3 जून- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई.
4 जून- राजा का शव इंदौर लाया गया.
5 जून- शिलांग के होटल रिसेप्शन में दंपती का सीसीटीवी फुटेज सामने आया.
6 जून- पुलिस अभी भी सोनम की तलाश में जुटी है.
7 जून- राजा-सोनम का होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया.
7 जून- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की सिफारिश की.
8 जून- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच का आग्रह किया.
9 जून- सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली.



