रायबरेली में विकास योजनाओं पर हीलाहवाली से सोनिया नाराज

  • सांसद प्रतिनिधि ने डीएम और सीडीओ को पत्र भेजा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। स्वीकृति के आठ माह बाद भी संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्यों को आरंभ न कराए जाने के मामले में डीएम ने कार्यदायी विभागों को फटकार लगाते हुए 15 दिन में सडक़ों का काम शुरू कराकर जवाब देने के आदेश दिए हैं। अब तक काम शुरू न कराए जाने पर सांसद सोनिया गांधी ने नाराजगी जताई है। सांसद का पत्र आने के बाद डीएम ने लापरवाही बरत रहे कार्यदायी विभागों पर शिकंजा कसा है। जिले में विकास कार्य कराने के लिए निधि से सांसद सोनिया गांधी को हर साल बजट मिलता है।
पिछले वित्तीय वर्ष में सांसद ने निधि से 22 सडक़ों का निर्माण कराने के लिए स्वीकृति दी थी। सडक़ों को बनवाने की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिया गया। सोनिया ने पिछले साल 18 नवंबर को ही कार्यों को स्वीकृत कर दिया था, लेकिन सडक़ों के निर्माण का काम अब तक आरंभ नहीं कराया गया। स्वीकृति के आठ माह बाद भी सडक़ों का काम शुरू न होने पर सांसद ने नाराजगी जताई है।

https://www.youtube.com/live/oDxdI2TDzj0?feature

 

Related Articles

Back to top button