विधानसभा शीतकालीन सत्र में डॉ भीमराव आंबेडकर का पोस्टर लेकर पहुंचे सपा नेता
4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी विधानमंडल सत्र (UP Legislature Session) की कार्यवाही का आज चौथा दिन है। कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने एक फिर हंगामा किया। सपा विधायकों ने गृहमंत्री अमित के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अन्य सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील की। हालांकि किसी ने भी सवाल नहीं पूछा। इस दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच होती रही। सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
विधानसभा शीतकालीन सत्र में डॉ भीमराव आंबेडकर का पोस्टर लेकर पहुंचे नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे, शिवपाल यादव व अन्य समाजवादी पार्टी के विधायक