सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- भाजपा को सिर्फ 99 सीटों पर मिली जीत
SP leader Swami Prasad Maurya said– BJP won only 99 seats
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विपक्ष के नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाना जारी है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि बैलेट पेपर से जो वोट मिले उसके अनुसार सपा को 309 सीटों पर जीत मिली है जबकि भाजपा को सिर्फ 99 सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि बात भाजपा या सपा की जीत की नहीं है। बात है लोकतंत्र की। भाजपा को जीत कैसे मिली ये बड़ा सवाल है।
मंगलवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव नतीजों से जाहिर है कि जनता के बड़े वर्ग का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है। सत्ताधारी याद रखें कि छल से बल नहीं मिलता है। अखिलेश ने जारी बयान में कहा था कि पोस्टल बैलेट में सपा गठबंधन को मिले 51.5 प्रतिशत वोट से चुनाव का सच बयान हो रहा है।
प्रदेश के मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी की ढाई गुना सीटें बढ़ाकर अपना रूझान जता दिया है और भाजपा की सीटों का घटाव भविष्य का संकेत है। उन्होंने कहा कि धान खरीद न होने से किसान बेहाल हैं। कई जगहों पर खरीद की अवधि समाप्त हो गई पर किसानों का धान नहीं खरीदा गया। समय पर किसानों को खाद भी नहीं मिली।