सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जारी किया घोषणापत्र, जनता के लिए खोला वादों का पिटारा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासत में हलचल सी मची हुई है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद आज समाजवादी पार्टी ने भी आम चुनाव के लिए  घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी बिगुल बज चुका है। 2024 में 7 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होने वाली है, इससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं इस बीच अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया और अखिलेश ने जनता के वादों का पिटारा का खोल दिया है 20 पन्ने के घोषणा पत्र में सपा ने कई अहम मुद्दों का भी जिक्र किया है। साथ ही पत्रकारों से कहा कि, साल 2025 तक जातिगत जनगणना करायेंगे, पेपर लीक से मुक्ति दिलायेंगे, किसान को सभी फसल पर एमएसपी स्वामीनाथन फॉर्मूले के तहत मिलेगी। ऐसे में सपा पार्टी ये मानती है कि, किसानों को MSP जरूर दिया जाये।

अखिलेश ने कहा कि,  देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है जानबूझकर पेपर लीक हो रहे हैं पेपर लीक कराने वाले बीजेपी के लोग है। इसके आधार पर 2029 तक सबको न्याय एवं हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी, 2025 तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सभी सरकारी रिक्त पदों को भरेंगे,  निजी क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा।

 

सपा के मेनिफेस्टो में अखिलेश के अहम वादे

  • कृषि ऋण की निगरानी करने और किसानों को नियमित आधार पर राहत प्रदान करने के लिए किसान आयोग का गठन किया जाएगा।
  • यूपी में गन्ना किसानों के लिए समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए 10000 करोड़ रुपये के रोलिंग फंड की स्थापना की जाएगी।
  • भूमिहीन/किरायेदार किसानों सहित सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए 5000 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी।
  • मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये की जाएगी और कार्य के दिन (man days) 150 तक किये जाएँगे।
  • मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम 2024 के पहले संसदीय सत्र में लागू किया जाएगा।
  • मनरेगा द्वारा निजी कृषि मजदूरों को उनकी मजदूरी का 40% भुगतान किया जाएगा।
  • सभी के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित किया जाएगा
  • MSP की गणना स्वामीनाथन फॉर्मूले (सी 2+50%) के आधार पर की जाएगी।
  • भूमिहीन किसानों समेत सभी कृषि/किसान ऋण 2024 में माफ किए जाएंगे।
  • सभी के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित किया जाएगा
  • किसानों की सिचाई मुफ्त की जाएगी।

युवा और रोजगार

  • पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा
  • युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू की जाएगी
  • सभी रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को तत्काल भरा जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button