सदन से सपा का वॉकआउट, सड़क पर उतरे अखिलेश, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
SP's walkout from the house, Akhilesh came on the road, made serious allegations against Yogi government
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही से वॉक आउट कर दिया और सपा विधायक भी उनके पीछे चल दिए। इसके बाद सपा अध्यक्ष ने पैदल ही पार्टी कार्यालय तक जाने का फैसला किया।
बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गूंगी- बहरी हो गई है। युवाओं के पास रोजगार के अवसर नहीं हैं। गरीब बच्चों को फीस का संकट है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं। एनसीआरबी के आंकड़े बढ़ गए हैं। आजम खान के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इन सभी मामलों को लेकर उन्होंने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया।