भारत-पाकिस्तान तनाव: रद्द की गई उड़ानों पर लगी रोक हटी, श्रीनगर एयरपोर्ट अभी भी बंद

देशभर के कुल 32 एयरपोर्ट्स से उड़नों को सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया था। इनमें चंडीगढ़ सहित कई महत्वपूर्ण हवाई अड्डे शामिल थे। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद ये पाबंदियाँ लगाई थीं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत- पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते पिछले दिनों कई हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया था और देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स से उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI और अन्य एविएशन रेगुलेटर्स ने इसकी पुष्टि की है।

देशभर के कुल 32 एयरपोर्ट्स से उड़नों को सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया था। इनमें चंडीगढ़ सहित कई महत्वपूर्ण हवाई अड्डे शामिल थे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ये पाबंदियाँ लगाई थीं। अब हालात सामान्य होने के चलते नागरिक उड़ान संचालन को फिर शुरू कर दिया गया है और इन एयरपोर्ट्स को दोबारा खोल दिया गया है। हालांकि, श्रीनगर एयरपोर्ट अभी भी बंद रहेगा और वहां से उड़ानों का संचालन फिलहाल संभव नहीं है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह स्पष्ट किया है कि सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद ही श्रीनगर एयरपोर्ट को खोलने पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

इस बारे में कहा गया कि यात्रियों, कृपया ध्यान दें कि 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने के संदर्भ नोटिस जारी किया गया है. यह सूचित किया जाता है कि ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. ये फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद लिया गया है

इन एयरपोर्ट से हटाई गई रोक
अधमपुर
अम्बाला
अमृतसर
अवंतीपुर
बठिंडा
भुज
बीकानेर
चंडीगढ़
हलवाड़ा
हिंडोन
जैसलमेर
जम्मू
जामनगर
जोधपुर
कांडला
कांगड़ा (गग्गल)
केशोद
किशनगढ़
कुल्लू मनाली (भुंतर)
लेह
लुधियाना
मुंद्रा
नालिया
पठानकोट
पटियाला
पोरबंदर
राजकोट (हीरासर)
सरसावा
शिमला
थोईस
उत्तरलाई
आपको बता दें,कि इन सभी एयरपोर्ट को आज ही खोला जाएगा. जबकि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट को कल खोला जाएगा. बता दें कि इस एयरपोर्ट पर पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की कोशिश की थी, जिसके बाद ही इसे बंद कर दिया गया था. हालांकि हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था. रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 100 उड़ानें रद्द की गई थी. अब जब तनाव कम हो गया है और दोनों देश शांति की दिशा में कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में ये खबर यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी है.

Related Articles

Back to top button