विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अनुष्का के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

14 साल लंबे टेस्ट करियर के बाद कोहली ने किक्रेट के इस सबसे पारंपरिक फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों और फैन्स में मायूसी देखी जा रही है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फैसले की जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की।

14 साल लंबे टेस्ट करियर के बाद कोहली ने किक्रेट के इस सबसे पारंपरिक फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों और फैन्स में मायूसी देखी जा रही है। कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट की खबर सोशल मीडिया पर छा गई है, जहां फैन्स इमोशनल पोस्ट और कमेंट्स कर रहे हैं।

रिटायरमेंट के ऐलान के बाद विराट कोहली को उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वायरल वीडियो में कोहली बेहद शांत और प्रसन्न नजर आ रहे हैं। उन्होंने अनुष्का के कंधे पर हाथ रखा हुआ था और दोनों साथ में चलते दिखे। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स न सिर्फ भावुक कमेंट्स कर रहे हैं, बल्कि कुछ लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं – “क्या देश छोड़कर जा रहे हो?” विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं और भारतीय टीम को कई अहम जीत दिलाई हैं। उनके इस फैसले के बाद अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वो वनडे और टी20 क्रिकेट जारी रखेंगे या जल्द ही उनसे भी संन्यास का ऐलान करेंगे।

अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. यूं तो फैन्स उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस की एक फिल्म बनकर तैयार है-चकदा एक्सप्रेस. लेकिन इसकी रिलीज को लेकर कोई भी अपडेट नहीं है. इसी बीच विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर फैन्स को जानकारी दी है. 14 साल के अपने टेस्ट करियर को खत्म करने के बाद वो पत्नी के साथ एयरपोर्ट पर कहीं जाते हुए दिखे.

विराट कोहली पत्नी के साथ काफी खुश दिखाई दिए. इस दौरान दोनों ने पैपराजी को स्माइल करते हुए हाथ भी हिलाया. फिलहाल तो कोई जानकारी नहीं है कि दोनों कहां गए हैं. लेकिन लोग काफी इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने पैपराजी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि- भाभी रोक लो. तो कुछ लोगों ने लिखा कि- गाड़ी में बैठकर ही टेस्ट से संन्यास ले रहे थे क्या? ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों देश छोड़कर चले गए हैं. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, यह कपल के अलावा कोई नहीं जानता.

झगड़े की अफवाहों पर लगा विराम
आपको बता दें,कि कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें अनुष्का गाड़ी से उतरती हैं और विराट का इंतजार किए बिना ही अकेले चली जाती हैं. इस दौरान विराट अपना हाथ लिए वेट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ी कि अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने के बाद झगड़ा हो गया. लेकिन अब नए वीडियो के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया है. दोनों खुशी-खुशी एक साथ दिखाई दिए हैं.

Related Articles

Back to top button