आतंकवादियों व प्रतिनिधिमंडल की तुलना वाले बयान पर घमासान

शिवसेना यूबीटी समेत कई दलों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी लाभ लेने के लिए भाजपा को घेरा, भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने आईं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर और विदेशों में भेजे गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर सियासत रू क नहीं रही है। विपक्ष जहां भाजपा पर उसका राजनीतिकरण कर उसका चुनावी लाभ लेने का आरोप लगा रही है वहीं भाजपा विपक्ष को पाक का साथ देने का दावा कर रही है। उधर कांग्रेस नेता जयराम की टिप्पणी के बाद, भाजपा ने बिना समय गंवाए तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने सबसे घृणित तुलना की है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के आतंकवादी चार अन्य हमलों में शामिल थे और आज खुलेआम घूम रहे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पहलगाम हमले के पीछे के आतंकवादियों और वैश्चिक मंच पर भारत के आतंकवाद विरोधी संदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों के बीच तुलना करके विवाद खड़ा कर दिया। कांग्रेस नेता की टिप्पणी के बाद, भाजपा ने बिना समय गंवाए तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जयराम रमेश ने सबसे घृणित तुलना की है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के आतंकवादी चार अन्य हमलों में शामिल थे और आज खुलेआम घूम रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए चुने गए सांसदों की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा कि हमारे सांसद और आतंकवादी दोनों ही खुलेआम घूम रहे हैं। जयराम रमेश ने एएनआई से कहा कि सुनने में आ रहा है कि 25 और 26 जून को विशेष सत्र बुलाया जा सकता है क्योंकि यह आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ है। हमारे देश में 2014 से अघोषित आपातकाल लागू है। वह 50 साल पहले जो हुआ उसके लिए विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं? आज के सवालों से ध्यान हटाने के लिए वे इस बारे में बात कर रहे हैं। हम आरएसएस की भूमिका को भी उजागर करेंगे, हम हकीकत को पूरे देश के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि पहलगाम के ये आतंकवादी चार हमलों में शामिल थे और फिर भी वे इधर-उधर घूम रहे हैं। हमारे सांसद घूम रहे हैं और आतंकवादी भी घूम रहे हैं। हम ये सवाल गंभीरता से पूछ रहे हैं।

जो मिसाइलें दागी जा रही हैं, वे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दागी जा रही हैं : जयराम रमेश

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वे इन सवालों का जवाब नहीं देते हैं। भाजपा केवल कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाती है। उनका हमला कांग्रेस पार्टी पर है, आतंकवादियों पर होना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हर दिन जो मिसाइलें दागी जा रही हैं, वे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दागी जा रही हैं। आतंकवादियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के बीच घृणित तुलना करने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, इस तरह से कांग्रेस न केवल हमारे सैन्य हमले (ऑपरेशन सिंदूर) को चुट पुट कहकर बल्कि हमारे कूटनीतिक हमले को भी कमतर आंक रही है। उन्होंने आगे सवाल किया, क्या संसद को उन पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए?

संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार

इससे पहले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के पार्टी के रुख को दोहराया था। उन्होंने कहा कि हमने मांग की थी कि एक सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए और प्रधानमंत्री इसकी अध्यक्षता करें। दो बैठकें हो चुकी हैं। यह एक औपचारिकता थी। रक्षा मंत्री ने इसकी अध्यक्षता की। इससे कुछ नहीं निकला, कोई चर्चा नहीं हुई। हमने जो सवाल पूछे, वे रचनात्मक, गंभीर और संवेदनशील तरीके से पूछे गए थे, लेकिन उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। माहौल एकता और सामंजस्य का था। 10 मई को खडग़े जी और राहुल जी दोनों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा।

संसद की विशेषाधिकार समिति संज्ञान लेकर कार्रवाई करे : शहजाद पूनावाला

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह सबसे शर्मनाक, निंदनीय और बेबुनियाद बयान है। संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। हमारे सांसद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए साझेदार देशों का दौरा कर रहे हैं और जयराम रमेश ने उनकी तुलना आतंकवादियों से की है। यह वही पार्टी है जिसने सेना प्रमुख को गुंडा कहा था ये वही लोग हैं जिन्होंने बालाकोट हवाई हमलों का सबूत मांगा था। उन्होंने बार-बार सेना का अपमान किया है। सैन्य हमले पर सवाल उठाने के बाद अब वे कूटनीतिक हमले पर सवाल उठा रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के राजनीतिकरण करने में पीएम आगे : राउत

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उन पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने और भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए सैन्य अभियान का अनुचित श्रेय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की राजनीति देश के प्रधानमंत्री हर राज्य में जाकर कर रहे हैं, यह ऑपरेशन हमारे सैनिकों ने किया है लेकिन इसका श्रेय लेने की होड़ है, हमारे प्रधानमंत्री इसमें सबसे आगे हैं, कोई भी जाकर किसी को सिंदूर की पवित्र व्यवस्था नहीं दे सकता। राउत ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि पहलगाम के छह आतंकवादी अभी भी फरार हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम के छह आतंकवादियों को इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि एक दिन आपको भाजपा कार्यालय से एक प्रेस नोट मिले कि वे छह लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस बीच, राउत ने आगे घोषणा की कि विपक्षी दल एकजुट होकर एक पत्र सौंप रहे हैं, जिस पर सभी ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एक विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा, विपक्ष के लोग एक बार फिर आगे आए हैं, और हम राहुल गांधी के नेतृत्व में एक विशेष सत्र के लिए सभी के हस्ताक्षर वाला एक पत्र दे रहे हैं।

जौनपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, पांच की मौत

15 घायल पांच की हालत गंभीर सीएम ने जताया शोक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज हाईवे पर हिम्मत बस सर्विस की प्राइवेट बस जौनपुर जा रही थी। डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकरी के अनुसार, हादसा सुबह 8.40 बजे हुआ। बस जौनपुर शहर की तरफ जा रही थी। अपनी लेन से दूसरी पटरी पर जाते समय हादसा हुआ। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने थाने की पुलिस और गांव वालों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे में पांच यात्रियों, जिसमें दो पुरुष और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हुए हैं, वहीं पांच की हालत गंभीर है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ कुमार, एडिशनल एसपी ग्रामीण तपिश कुमार सिंह, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। बस में 45 यात्री सवार थे। पांच की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जौनपुर में हुए सडक़ हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

लखनऊ जलकल विभाग को मिला बड़ा सम्मान

अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईएसओ सर्टिफिकेट मिले, लोगों को मिलेगा और बेहतर पानी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। नगर निगम के जलकल विभाग को उनके पानी साफ करने वाले दो बड़े प्लांट्स के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईएसओ सर्टिफिकेट मिले हैं। ये सर्टिफिकेट यह दिखाते हैं कि अब शहर के लोग और भी अच्छी गुणवत्ता का पानी पी पाएंगे, वो भी पूरी सफाई और सुरक्षा के साथ।
आईएसओ यानी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन। यह एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो बताती है कि किसी चीज का काम करने का तरीका कितना अच्छा, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है। जब किसी संस्था को आईएसओ का सर्टिफिकेट मिलता है, तो इसका मतलब होता है कि वह संस्था दुनिया के तय किए गए अच्छे मानकों पर काम कर रही है।

आईएसओ सर्टिफिकेट सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं : मेयर

महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि आईएसओ सर्टिफिकेट सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि लखनऊ जैसे बड़े शहर में भी अब गुणवत्ता, पर्यावरण और सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में लखनऊ के लोग और ज़्यादा साफ, सुरक्षित और भरोसेमंद पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे। यही सरकार की प्राथमिकता भी है।

सर्टिफिकेट मिलना गर्व की बात : कुलदीप सिंह

जलकल विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि ये सर्टिफिकेट मिलना उनके लिए गर्व की बात है। इसका मतलब है कि उनका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर का माना गया है। वे आगे भी इसी तरह से काम करते रहेंगे ताकि शहर के लोगों को सबसे अच्छा पानी मिल सके।

यूपी में योगी पुलिस का डर खत्म!

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। यूपी के योगी सरकार ने दावे किए थे कि राज्य अपराधियों से मुक्त हो गया है। कुख्यात थर्र-थर्र कांप कर प्रदेश से भाग रहे हैं। पर इन दावों के उलट राजधानी से लेकर नोएडा तक ताबड़तोड़ अपराधियों के हौसले बुंलद हो रहे हैं।
अपराधी इतने मनचले हो गए हैं कि वह पुलिस चौकियों के करीब बड़े-बड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है। प्रदेश में बढ़त अपराध को लेकर सपा व कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों भाजपा सरकार को घेरा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार खुद जीरों हो गई हैं। गोविंदनगर थाने के पड़ोस में नशीला पदार्थ देकर ताइक्वांडो खिलाड़ी से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने डीसीपी दक्षिण से न्याय की गुहार लगाई है। डीसीपी ने इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पंजाब में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, चार मजदूरों की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुक्तसर (पंजाब)। मुक्तसर के लंबी हलके के निकटवर्ती गांव सिंघेवाला-फतूहीवाला के खेतों में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में शुक्रवार की भोर में भयंकर विस्फोट हो गया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई।
जबकि करीब 27 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की प्रारंभिक रिपोर्ट आ रही है। घायलों को बठिंडा एम्स रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि इस विस्फोट में फैक्टरी की दो मंजिलें पल भर में मलबे में बदल गई। बताया जाता है कि फैक्टरी में पटाखे बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार के अधीन होता था। ठेकेदार घटना के बाद से फरार है।
घटनास्थल पर कार्सेर कंपनी के बक्सों में तैयार पटाखे पड़े थे। कंपनी के खाली बक्सों से भरा हरियाणा नंबर का एक छोटा हाथी भी बरामद किया गया है। विस्फोट की तेज आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। फैक्टरी की पैकिंग यूनिट में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के अनुसार, यहां दो शिफ्टों में करीब 40 कर्मचारी काम करते थे, जिनमें से कुछ अपने परिवारों के साथ यहां रहते थे। बताया जा रहा है कि अधिकतर कर्मचारी उत्तर प्रदेश और बिहार के थे।

युद्ध स्तर पर जारी है राहत कार्य

लंबी के निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि यह फैक्टरी सिंघे वाला-फुतूहीवाला के तरसेम सिंह नामक व्यक्ति की है, जो मंजूरशुदा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर चार लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं करीब 27 लोग घायल हुए हैं। मलबे के नीचे से तीन शव निकाले गए हैं। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी डा अखिल चौधरी ने बताया कि चार की मौत की पुष्टि है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button