दिल्ली: बलास्ट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई… रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- नहीं बचेगा कोई

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को हुए ब्लास्ट में 12 लोगों की जान चली गई थी. इसके साथ ही 24 लोग घायल हुए हैं. ब्लास्ट के बाद से ही देशभर में सुरक्षा एजेंसियों का एक्शन जारी है. जम्मू से लेकर यूपी तक में छापेमारी की जा रही है. अब इस पूरे मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान भी सामने आया है. इसमें उन्होंने साफ कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
रक्षांत्री मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि दिल्ली में ब्लास्ट को अंजाम देने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं. समय आने पर पूरे मामले की जांच सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच बाद में आएगी लेकिन अभी से क्लियर कर दे रहा हूं किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं कल दिल्ली में हुई दुखद घटना में मारे गए सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस गहन दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और सांत्वना प्रदान करें. मैं अपने नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जाँच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जाँच कर रही हैं. जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे. मैं देश को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.”
अब तक क्या- क्या हुआ इस मामले में एक्शन?
ब्लास्ट के बाद पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ कार से सवार डॉ. उमर के परिवार को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे इस पूरे ब्लास्ट को लेकर जानकारी ली जा रही है. उमर की भाभी ने भी साफ किया कि उमर ने कॉल करने के लिए मना किया था. इसके पीछे की वजह उसने कोई जरूरी काम बताया था. पुलिस ने उमर के भाई और मां को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के साथ-साथ डीएनए सैंपल लिए जाएंगे, जिससे ही शव की पहचान हो पाएगी.
लाल किले को किया गया बंद
सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन मेट्रो स्टेशन के 2 गेट बंद कर दिए हैं. इसके साथ ही लाल किले को भी 13 नवंबर तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर UAPA के तहत FIR दर्ज की है। सुरक्षा एजेंसियों ने आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button