जापान में भूकंप के तेज झटके, 6.7 रही तीव्रता, सुनामी की दी गई चेतावनी

जापान में एक बार फिर शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, आओमोरी के हचिनोहे में यह झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.7 रही. भूकंप की गहराई 10.7 किलोमीटर रही. इन झटकों से लोगों के बीच दहशत मच गई है. इसी के साथ भूकंप के झटकों के बाद ही सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी गई है.
जापान के मौसम विभाग ने इसको लेकर जानकारी दी है कि 12 दिसंबर की सुबह आओमोरी प्रीफेक्चर के पूर्वी तट के पास आए भूकंप के कारण संभावित सुनामी पर आज (12 दिसंबर) दोपहर 12:50 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
सुनामी को लेकर अलर्ट
देश में सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुनामी का अलर्ट हॉक्काइडो और आओमोरी के प्रशांत तट वाले क्षेत्रों के साथ-साथ इवाते और मियागी प्रीफेक्चरों के लिए भी जारी किया गया. इससे पहले देश में 7.5 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसी के बाद से सुनामी को लेकर चेतावनी दी जा रही है.
कितना हुआ नुकसान?
5 तीव्रता से ज्यादा के झटके तेज माने जाते हैं और यह अक्सर नुकसान करते हैं. हालांकि, अभी भूकंप से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है. साथ ही तटीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों से आधिकारिक निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.
पहले भी महसूस किए गए झटके
इससे पहले जापान में पिछले हफ्ते तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 7.5 मापी गई थी. इन झटकों ने देश में तबाही मचाई. साथ ही 30 लोग घायल हुए थे और लगभग 90 हजार निवासियों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा था.
भूकंप सोमवार (8 दिसंबर) को रात 11:15 बजे (1415 GMT) समुद्र के किनारे आया. जापान मौसम एजेंसी ने कहा था कि देश के उत्तर-पूर्वी तट पर 3 मीटर (10 फीट) तक ऊंचा सुनामी आ सकती है. चेतावनी हॉक्काइडो, आओमोरी और इवाते प्रीफेक्चरों के लिए जारी की गई थी. हालांकि, एक बार फिर इसी इलाके में झटके महसूस किए गए हैं.
भूकंप का एपिसेंटर आओमोरी प्रीफेक्चर के तट से 80 किमी (50 मील) दूर और 54 किमी गहराई में था. भूकंप के चलते ईस्ट जापान रेलवे (9020.T) ने क्षेत्र में कुछ ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया था.

Related Articles

Back to top button