शिअद को कमजोर करने की हो रही है कोशिश: सुखबीर
बोले- एक साल में निकल गईं अमृतपाल की चीखें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुक्तसर (पंजाब)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता व पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल मुक्तसर में थे वहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सुखबीर माघी मेले मौके मुक्तसर में की जाने वाली सियासी कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधा।
सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद को कमजोर करने के लिए हम पर एक साजिश के तहत बेअदबी सहित अन्य आरोप लगाए गए थे। पूरे विवाद को समाप्त करने के लिए मैंने सारे इल्जाम अपनी झोली में डाल लिए। जबकि अकाली दल पर जो आरोप लगे हैं, ऐसा कृत्य करने के बारे शिअद कभी भी सोच नहीं सकता।
सुखबीर ने अलगाववादी सांसद अमृतपाल का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने 16 साल जेल काटी है और यहां एक साल में ही चीखें निकल रही हैं। उन्होंने फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सरबजीत खालसा जब से सांसद बने हैं एक बार भी सिखों के हक की बात नहीं की। यहां तक कि किसी के सुख दुख में भी शामिल नहीं हो रहे। बादल ने कांग्रेस नेता राजा वडि़ंग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजा वडि़ंग ने भी पिछले दिनों जत्थेदारों के खिलाफ एक बयान दिया था।
सुखबीर ने कहा कि शिअद अभी खत्म नहीं हुआ है। शिअद पहले आराम कर रहा था।