‘नटवरलाल’ मनोज सिंह पर बरस रही है भाजपा सरकार की कृपा

राजधानी लखनऊ में वाई श्रेणी की सुरक्षा में घूम रहा है अपराधी

जालसाजी, फ्रॉड और सरकारी कूटरचित दस्तावेज बनाने में दर्ज है मुकदमा
मनोज के कारनामे से लोग परेशान, सुरक्षा लेकर थाने को देता है धमकी, ठेले वालों से करता है अवैध वसूली

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नैतिकता की बात करने वाली भाजपा कैसे-कैसे लोगों को बढ़ावा देती है इसकी बानगी राजधानी लखनऊ का मनोज सिंह है। जिसने फ्रॉड में नटवर लाल के भी कान काट लिये हैं। तुर्रा उसपर सत्ता में बैठे लोगों की मेहबरबानी से वह वाई श्रेणी की सुरक्षा में बड़े-बड़े लोगों पर रौब भी गांठता है। कहावत कही गई है एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है।
यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रही है…जालसाज, फ्रॉड और सरकारी कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले मनोज सिंह पर…यह राजधानी का फ्रॉड मनोज सिंह नटवरलाल है…जिसकी वजह से आम नागरिक में अविश्वास पैदा हो रहा है…प्रदेश की राजधानी में ऐसे फ्रॉड को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलना…आम नागरिक के मुंह पर पडऩे वाला तमाचा है…उन सबके लिए तमाचा है जिनका कानून पर विश्वास कायम है…राजधानी जैसे शहर में सुरक्षा लेकर थाने पर गुंडई कर रहा है अपने गुर्गों को छुड़ाने के लिए आर्डर दे रहा है उसके बाद बदतमीजी करने के साथ-साथ दारु पीकर उत्पात भी मचा रहा है…लेकिन वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की पीछे की मजबूरी बार-बार अब जनता पूछ रही है…ऐसे फ्रॉड वाई श्रेणी सुरक्षा राजधानी में देकर क्यों चटोरी गली में वसूली और दबंगई करने का खुला खेल खिलवाया जा रहा है…

आधे दर्जन से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे

मनोज सिंह ने राजनीति में कई कारनामों को अंजा दिया है। पहले कांग्रेस में रहा फिर समाजवादी पार्टी में चला गया चुनाव लडऩे के लिए बलिया की बैरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया…वसूली की वहां पर आधे दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए। यहां तक मुख्यमंत्री योगों की फोटो एडिट करके खुद की फोटो मुख्य सचिव के साथ लगा ली और पुलिस ने इसके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया।

गांव की जमीन नशे में उड़ाकर भागा था मुंबई

मनोज सिंह का गांव बैरिया के करन छपरा में है। आदतन गंजेड़ी इसने अपने परिवार की सारी जमीन गांजे के धुएं में उड़ा दी। सबकुछ बिक जाने के बाद एक टेंपो खरीदा और बैरिया में चलाता रहा। सबकुछ बर्बाद कर मुंबई चला गया। वहां इसके किसी परिचित ने इसे एक क्रिश्चियन कारोबारी के यहां ड्राइवर की नौकरी पर रखवा दिया। क्रिश्चियन सेठ की इकलौती बेटी को इसने भरोसे में लिया उससे शादी की और संपत्ति हथिया ली।

मुंबई से लौटकर पकड़ी नेतागिरी की राह

मुंबई से गांव लौटा, नेतागीरी का मन बनाया अखिलेश यादव की सरकार में संगठन में पद भी पा लिया। टिकट की दौड़ लगाई, न मिलने पर 2022 में बैरिया से निर्दल चुनाव लड़ा और इसे कुल पांच हजार वोट मिले। अब भाजपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूत कर रहा है। राष्ट्रवाद और विश्वगुरु का सपना साकार कर रहा है। वहां के लोग बताते हैं की तमाम लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगता है, ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर भी लोगों को फँसाता है। कभी फर्जी सांसद तो कभी फर्जी राज्यमंत्री बताकर धाक जमाता है।

2022 में भाजपा से जुड़ा

2022 में सत्ता का भोग पाने के लिए इस शख्स ने भाजपा का दामन थाम लिया। फिर क्या जो सुरक्षा इसको सपा में ना मिली थी…वह सुरक्षा बीजेपी सरकार में मिल गई…। पता नहीं कैसे सुरक्षा का मानक तय किया गया कैसे फ्रॉड जिसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हो..उस शख्स को वाई श्रेणी की सुरक्षा देकर सुशोभित कर दिया गया..जो सुरक्षा लेकर केवल थाने पर धमकी ठेलों पर वसूली…ऑर्डर और कूटरचित दस्तावेज बना रहा है… खुलेआम घूम रहा..।

कर्नाटक, तमिलनाडु व गुजरात के बाद महाराष्ट्र में एचएमपीवी की दस्तक

नागपुर में दो संदिग्ध मामले आए सामने

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। चीन में फैल रहे नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी एचएमपीवी संक्रमण का मामला सामने आया है। नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है। इनकी उम्र सात और 13 साल बताई जा रही है। स्वास्थ्य उप निदेशक शशिकांत शंभरकर ने बताया कि निजी अस्पताल में बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दोनों मरीजों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है। अब इन दोनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट को नागपुर के एम्स में जांच के लिए भेजा गया है। भारत में पहले ही तीन एचएमपीवी मामलों का पता चल चुका है। इनमें से दो मामले बंगलूरू और एक मामला अहमदाबाद से सामने आया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसकी पुष्टि की। इसके अलावा, तमिलनाडु में भी दो संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं। बता दें, देश भर में श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए चल रहे निगरानी प्रयासों के तहत इन मामलों का पता चला था।

हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं : नड्डा

इस सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और पड़ोसी देशों में वायरस की हालात पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, सभी कदम उठा रहे हैं, हमारी सभी पहलुओं पर निगरानी है। ये कोई नया वायरस नहीं है, 2001 में ही वायरस की पहचान हुई थी।

यूपी में बारिश व ओले ने ढाया कहर, 11 की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूरे प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश की भी एंट्री हो गई है। सोमवार को मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा में बूंदाबांदी के साथ कहीं- कहीं ओले भी पड़े। 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं, ठंड से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गई।
मंगलवार से पश्चिम-उत्तर यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद तापमान गिरेगा। ठिठुरन भरी ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही रहेगा। इनमें तीन महोबा, एक-एक चित्रकूट और बांदा के हैं। कानपुर देहात में दो और कानपुर शहर में तीन लोगों की मौत हुई है। बरेली में भी एक सडक़ किनारे सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई। घने कोहरे के चलते लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, अमेठी और आजमगढ़ में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

धरना

भारतीय किसान यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही, 95 की मौत

6.8 मापी गई तिब्बत में रिएक्टर की तीव्रता, 53 लोग घायल, नेपाल व चीन में भी रहा प्रभाव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। इस भीषण भूकंप में 95 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 53 लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9.5 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी। इसका असर नेपाल व भारत में भी दिखा पर कोई हताहत नहीं हुआ।
चीन की सरकारी मीडिया मुताबिक तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। इससे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता,7:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते लोग घरों को छोडक़र खुले स्थानों की ओर चले गए।

असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए झटके

भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। इसके अलावा असम, सिक्क्मि और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।

आक्रोश

लखनऊ में कांग्रेस महिला विंग ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button