फैले प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, GRAP-4 लागू
दिल्ली-एनसीआर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। दिल्ली में AQI लगातार 450 के आस-पास बना हुआ है। दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली-एनसीआर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। दिल्ली में AQI लगातार 450 के आस-पास बना हुआ है। दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए एहतियातन GRAP-4 के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इसी क्रम में सोमवार (18 नवंबर) को प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपाय संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मेंमें सुनवाई चल रही है। इस मामले में आज जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच सुनवाई कर रही है ।दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कई प्रतिबंध लगाए हैं।
GRAP-4 के तहत आज से जिन गतिविधियों पर पाबंदी लागू हैं उनमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी CNG-इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर बाकी ट्रकों की एंट्री पर दिल्ली में रोक लगा दी गई है। बता दें कि दिल्ली के बाहर की रजिस्टर्ड हल्की कॉमर्शियल गाड़ियां भी बैन हैं। दिल्ली में रजिस्टर्ड BS-IV गाड़ियों पर प्रतिबंध लागू है। दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाली सामान ढोने वाली गाड़ियों पर ये प्रतिबंध लागू हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ पर अस्थायी रोक लागू कर दी गई है। वहीं 10वीं और 12वीं को छोड़कर 11वीं तक पढ़ाई ऑनलाइन कर दी गई है। ऐसे में ऑड-ईवन का निर्णय भी चौथे चरण में लिया जा सकता है, हालांकि यह जरूरी नहीं है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली NCR में फैले स्मॉग की वजह से फेफड़ों से संबंधित बीमारियों लोगों में बढ़ रही हैं।
- डॉक्टर्स की सलाह है कि बीमारियों से बचने के लिए घर से बाहर जाने पर हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें।
- घर के अंदर खिड़की और दरवाजे बंद रखें. सुबह और रात को गुनगुना पानी भी पी सकते हैं।