बढ़ रहे पानी बवाल पर अब सुप्रीम कोर्ट का सहारा

नायब सैनी ने की भगवंत मान से पानी देने की अपील

  • पंजाब केसीएम बोले- हरियाणा अपने कोटे का पानी इस्तेमाल कर चुका है
  • डैम पर पुलिस तैनात सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारियों में पंजाब और हरियाणा की सरकारें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा डैम के पानी को लेकर चल रहा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहा है। पंजाब द्वारा पानी की आपूर्ति रोकने के खिलाफ हरियाणा की नायब सरकार पानी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कानूनी कार्रवाई के साथ केन्द्र सरकार को इन्वालव करने की बात कही है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई।
बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि आने वाले दिनों में पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। सोमवार से पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया। इसमें पानी के मुद्दे पर प्रस्ताव पास किया जा सकता है। हरियाणा की सिंचाई मंत्री ने कहा है कि हम अपने पानी के हक के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा को उसके हक का पानी मिलना चाहिए। केजरीवाल की राह पर चलते हुए भगवंत मान ने अपने पद की गरिमा न रखते हुए पानी रोकने का काम किया। यह पानी पूरी तरह से बीबीएमबी का है। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में होने वाली सर्वदलीय बैठक में साफ हो जाएगा कि इस मुददे पर क्या होने जा रहा है। हरियाणा के सभी दल इस मुद्दे पर पहले ही सरकार का साथ देने का ऐलान कर चुके हैं।

घटिया राजनीति न करें नेता : नायब सिंह

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के नेताओं से साफ कहा है कि पानी के मुद्दे पर घटिया राजनीति न करें। पंचकूला में क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से सीएम सैनी ने कहा कि यह गुरुओं की धरती है। हम गुरुओं को प्रणाम करते हैं। हरियाणा का अस्तित्व भी पंजाब से ही आया है। मैं हरियाणा का मुखिया होने के नाते कहता हूं कि अगर पंजाब के लोगों को पीने के पानी की आवश्यकता पड़ी तो हम ट्यूबवेल लगाकर अपनी जमीन का पानी निकालकर पंजाब को देंगे। पंजाब के किसी व्यक्ति को प्यासा नहीं रहने देंगे यह गारंटी मेरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछला रिकॉर्ड देख लें, जो पानी हरियाणा को पहले से मिलता आ रहा है। हम केवल उसी की बात कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button