कुंभ मेला भगदड़: मृतकों की संख्या पर विवाद, सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट में कहा कि कुंभ में मौत के आंकड़ों पर उन्होंने कहा कि कुंभ से जुड़ी एक रिपोर्ट आई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कुंभ मेले में हुई भगदड़ को लकेर मृतकों की संख्या पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। एक स्वतंत्र रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में 82 लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकार की ओर से सिर्फ 37 मौतों की पुष्टि की गई है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने जानबूझकर मृतकों की संख्या छिपाई है और वास्तविक आंकड़े जनता से छुपाए जा रहे हैं। श्रीनेत ने कहा कि “सरकार संवेदनशील मामलों में भी पारदर्शिता नहीं बरत रही है, जो बेहद चिंताजनक है।”
इसके साथ ही सुप्रिया श्रीनेत ने भारत के विदेश संबंधों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के संबंध पहले की तुलना में कमजोर हुए हैं और चीन की ओर से बढ़ती चुनौतियां देश के लिए एक गंभीर खतरा बनती जा रही हैं। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि कुंभ मेले में हुई भगदड़ की निष्पक्ष जांच हो और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा व सहायता दी जाए।
कुंभ में भगदड़ में लोगों की मौत पर एक मीडिया रिपोर्ट ने अपनी पड़ताल में बड़ा दावा किया है. इसमें कहा गया है कि भगदड़ में कम से कम 82 लोगों मारे गए. इस रिपोर्ट पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट में कहा कि कुंभ में मौत के आंकड़ों पर उन्होंने कहा कि कुंभ से जुड़ी एक रिपोर्ट आई है. मैंने ये रिपोर्टें देखी है. उस भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री काफी समय तक गायब हो गए थे.
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, सरकार ने बताया था कि 37 लोगों की मौत हुई है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार 82 लोगों की मौत हो गई है. ये रिपोर्ट तथ्यों के आधार पर तैयार की गई है. कुछ लोगों को पैसे देकर ये बताया गया कि उनके परिजनों की मौत किसी और वजह से हुई है. भगदड़ में नहीं हुई है. क्या सरकार अब इस रिपोर्ट पर जवाब देगी?
एक वीडियो देखकर मन व्यथित होता है
कुंभ में भगदड़ मामले के साथ ही कांग्रेस नेता ने विदेश नीति और भारतीयों के साथ अमेरिका के व्यवहार को लेकर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि एक वीडियो देखकर मन व्यथित होता है. भारत के एक नागरिक के साथ बर्बरता हो रही है. उसको जमीन पर पटका जा रहा है. हथकड़ी पहनाई जा रही है. न्यूयार्क का मामला है, जहां इस छात्र को इस तरह से बर्बरता के साथ हथकड़ी पहनाकर डिपोर्ट कर दिया गया.
भारत के सम्मान को अमेरिका जूतों के नीचे रौंद रहा
सुप्रिया श्रीनेता ने कहा, अमेरिका बार-बार भारतीय मूल के लोगों के साथ बर्बरता कर रहा है. अपमानित कर रहा है. भारत के नागरिकों के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. कई बार अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप सीजफायर का क्रेडिट ले चुके हैं. व्यापार की धमकी दे रहे हैं. अमेरिका ये कौन सा रवैया अपना रहा है. हमारी सरकार की तरफ से सन्नाटा है. भारत के सम्मान को अमेरिका जूतों के नीचे रौंद रहा है.
चीन हमारे खिलाफ लगातार तैयारी कर रहा है
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, केंद्र सरकार 11 साल की सफलता गिना रही है. सरकार अपनी विफलता खुद तो नहीं बताएगी. रूस के मुंह से कुछ सुना हमारे लिए एक भी बार. चीन हमारे खिलाफ लगातार तैयारी कर रहा है. ये है हमारी विदेश नीति. हमारे छात्रों को हथकड़ी पहनाकर डिपोर्ट किया जा रहा है. ये है हमारी विदेश नीति.