सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर साधा निशाना, मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा, इतने की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हिंदुओं के कथित पलायन की खबरों के बीच भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राज्य सरकार पर कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू समुदाय पर अत्याचार की अनदेखी करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने केंद्र से प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। वर्तमान में क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि राज्य में वक्फ कानून को लेकर विरोध लगातार तेज हो रहा है, जिससे कई इलाके हिंसा की चपेट में आ गए हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी उकसावे में न आएं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि ममता सरकार कानून व्यवस्था संभालने में विफल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है। फिलहाल, हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पुलिस व प्रशासन शांति बहाल करने में जुटे हैं।

अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान से 400 से अधिक हिंदू नदी पार कर पार लालपुर हाई स्कूल, देवनापुर-सोवापुर जीपी, बैसनबनगर, मालदा में शरण लेने को मजबूर हुए. यही बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न वास्तविक है. उन्होंने आगे लिखा कि टीएमसी की तुष्टिकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है. हिंदुओं का शिकार किया जा रहा है, हमारे लोग अपनी ही धरती पर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं! कानून और व्यवस्था को इस तरह से खराब होने देने के लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए.

सुवेंदु अधिकारी की सरकार से मांग
सुवेंदु अधिकारी ने मांग करते हुए कहा कि मैं जिले में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से इन विस्थापित हिंदुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने और इस जिहादी आतंक से उनकी जान बचाने का आग्रह करता हूं. बंगाल जल रहा है. सामाजिक ताना-बाना टूट चुका है. बस, बहुत हो गया.

किस बात को लेकर मचा बवाल?
आपको बता दें,कि नए वक्फ कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में अब तक 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुर्शिदाबाद बांग्लादेश की सीमा से लगा हुआ एक जिला है. यही कारण है कि यहां विरोध अन्य जगहों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button