लखनऊ के इस मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे स्वामी प्रसाद मौर्या
Swami Prasad Maurya will not be able to enter this temple of Lucknow
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राम के नाम पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा पहले बिहार के मंत्री रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान देते हैं और अब उत्तर प्रदेश के स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरित मानस को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी । जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मंगलवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह मुकदमा बाजार खाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग निवासी शिवेन्द्र मिश्र की तहरीर पर दर्ज किया गया है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गत 22 जनवरी को मौर्य द्वारा मीडिया को दिया गया बयान धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295 क (धार्मिक भावनाओं को भड़काना), 298 (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना) और 153 क (धार्मिक आस्था पर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीँ लखनऊ के लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में भी प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।