खत्म हुआ रोहित के शतक का सूखा, 3 साल बाद वनडे में जड़ी सेंचुरी

इंदौर: टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतकों का सूखा आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में खत्म हो गया। भारतीय प्रशंसकों और खुद रोहित को जिस शतक की जरूरत थी, वो करीब तीन साल बाद रोहित के बल्ले से आज इंदौर में निकला। ये रोहित के करियर का 30वां शतक है। इसके साथ ही वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित ने अब रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85 बॉल में 101 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा।

3 साल बाद निकला 30वां शतक

रोहित के बल्ले से आखिरी शतक 19 जनवरी 2020 में निकला था। जो उन्होंने बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। इस मैच में रोहित ने 119 रनों की पारी खेली। अब अपने 29वें शतक के तीन साल बाद रोहित के बल्ले से आज 30वां शतक निकला है। 29वें और 30वें शतक के बीच रोहित शर्मा को कुल 17 पारियों का इंतज़ार करना पड़ा। हालांकि, अब रोहित शर्मा के बल्ले से शतक निकल चुका है। ऐसे में अब उम्मीद है कि इस साल भारत में ही होने वाले वनडे विश्वकप तक रोहित अपनी इस फॉर्म को जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button