Tahawwur Rana : पाकिस्तान मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा आया भारत, अब इसकी बारी

26/11 के मुंबई हमलों में आरोपी तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी के बाद अब भारत के सुरक्षा एजेंसियों की नजरें देश के 10 वांटेड आतंकियों पर टिकी हैं। तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत की अदालत में आतंकवाद के आरोपों को लेकर अब कार्रवाई तेज़ हो गई है,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः26/11 के मुंबई हमलों में आरोपी तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी के बाद अब भारत के सुरक्षा एजेंसियों की नजरें देश के 10 वांटेड आतंकियों पर टिकी हैं। तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत की अदालत में आतंकवाद के आरोपों को लेकर अब कार्रवाई तेज़ हो गई है, और यही वजह है कि भारत ने अन्य आतंकवादी आरोपियों के खिलाफ भी अपने अभियान को और मजबूत करने की योजना बनाई है। सूत्रों के अनुसार, भारत के इन 10 वांटेड आतंकियों में कई का संबंध पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों से है, और
इनकी गतिविधियों के कारण देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियाँ इस समय इन आतंकियों को पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की भी मांग कर रही हैं।

सभी के खिलाफ आतंकवाद, हत्या, और देशद्रोह के गंभीर आरोप हैं और इनकी गिरफ्तारी भारत की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिन आतंकवादियों की तलाश चल रही है, उनमें से कुछ देश से बाहर छिपे हुए हैं, जबकि कुछ देश के अंदर अपना नेटवर्क चला रहे हैं। तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी को लेकर भारत सरकार ने पाकिस्तान से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है, और अब सवाल उठता है कि क्या भारत इन आतंकवादियों को पकड़ने में सफल होगा?

पहला वाकया – भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फरवरी में वाशिंगटन में हुई मुलाकात.
जहां व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने एक ‘बेहद दुष्ट’ शख्स के भारत को प्रत्यर्पित करने की मंजूरी की बात की.
दूसरा वाकया – राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की, जिसे अमेरिकी जज एलेना कगन ने खारिज कर दिया.

अनमोल बिश्नोई – अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. बिश्नोई को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी मास्टमाइंड माना जा रहा है. अनमोल बिश्नोई फिलहाल अमेरिकी जेल में बंद है. उसे यूएस के इमिग्रेशन अधिकारियों ने तब गिरफ्तार कर लिया था जब वह जाली दस्तावेज लेकर यात्रा कर रहा था.

गोल्डी बराड़ – गोल्डी बराड़ को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने यूएपीए कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है. पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाले गोल्डी को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है. सरकार को उम्मीद है कि राणा के प्रत्यर्पण के बाद इस दिशा में भी कुछ उम्मीद बढ़ेगी.

दरमनजोत सिंह कहलोन – कहलोन पर हथियार सप्लाई करने और सिद्धू मूसेलवाला की हत्या की योजना बनाने के आरोप हैं. इसे कनाडा से संचालित होने वाले बब्बर खालसा गैंग के लखबीर सिंह लांडा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच एक पुल के तौर पर काम करने वाला भी माना जाता है. पाकिस्तान से भारत में बंदूक, बारूद और नशा की तस्करी को लेकर भी सरकार को इस पर शक है.

अमृत बाल –अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बाल को अमेरिका से संचालित होने वाले जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक अहम सरगना माना जाता है. भारत की जांच एजेंसियों का दावा है कि अमृत गैंग के अवैध गतिविधियों को पंजाब में अंजाम देता है. साथ ही, 2023 में परमजीत सिंह पम्मा के साथ मिलकर टेरर मॉड्यूल बनाने वालों में ये शामिल था.

Related Articles

Back to top button