ट्रंप ने 20% टैरिफ थोपने वाले ऑर्डर पर किया साइन, चीन का बड़ा पलटवार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभाला है, तब से अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर से दुनियाभर में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि एक तरफ अमेरिका चीन पर टैरिफ लगाता है वहीं दूसरी तरफ ड्रैगन भी बदले में अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगा देता है। अब ट्रंप ने 20 फीसदी टैरिफ थोपने वाले ऑर्डर पर किए साइन कर दिए है। ऐसे में अब चीन फिर से अमेरिका के टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है।
ट्रंप ने 20 फीसदी टैरिफ थोपने वाले ऑर्डर पर किए साइन
आपको बता दें कि व्हाइट हाउस ने कहा फेंटेनाइल के अवैध व्यापार से निपटने में बीजिंग की विफलता को देखते हुए ये फैसला लिया गया। व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पोस्ट के अनुसार, यह आदेश चीन पर पहले से लगाए गए 10 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर देता है।
सूत्रों के मुताबिक चीन मंगलवार (4 मार्च) से लागू होने वाले अमेरिका के नए आयात टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहा है। दरअसल, ट्रंप ने पिछले सप्ताह चीन को 10% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, इसी का नतीजा है कि कि अमेरिका ने चीन पर 20 फीसदी टैरिफ थोप दिया है। वहीं एक अज्ञात रिसोर्स का हवाला देते हुए बताया कि “चीन फेंटेनाइल के बहाने चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त 10% शुल्क लगाने की अमेरिकी धमकी के जवाब में जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है।” वहीं इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कृषि और खाद्य उत्पादों पर चीन की तरफ से ओर टैरिफ बढ़ाया जा सकता है।
टैरिफ 10 मार्च से लागू
आपको बता दें कि चीन ने कई अमेरिकी उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 10 मार्च से लागू हो जाएगा। चीनी वित्त मंत्रालय ने यह घोषणा की है। ये टैरिफ चिकन, गेहूं, मक्का और कपास सहित प्रमुख अमेरिकी निर्यातों पर लागू होंगे। इस फैसले से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहा ट्रेड वॉर और बढ़ जाएगा। चीन का यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों के आयात पर ड्यूटी को बढ़ाकर 20 फीसदी करने के आदेश के बाद आया है।
चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में उगाए गए चिकन, गेहूं, मक्का और कपास के आयात पर 15 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। ज्वार, सोयाबीन, सूअर का मांस, बीफ, समुद्री भोजन, फल, सब्जियां और डेयरी उत्पादों पर टैरिफ 10 फीसदी बढ़ाया जाएगा।
दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव
इसके साथ ही मंगलवार से अमेरिका ने कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयात पर व्यापक शुल्क लागू कर दिये हैं। इन नए शुल्कों से अमेरिकी टैरिफ ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है, इससे बिजनेसेज और विदेशी सरकारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। आपको बता दें कि आज से कनाडा और मेक्सिको से सभी आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लग गया है। जबकि चीनी वस्तुओं पर टैरिफ को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।
इसे लेकर कनाडा ने कहा कि वह अमेरिका से 125 अरब कनाडाई डॉलर के अतिरिक्त आयात पर जवाबी टैरिफ लगाएगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से 30 अरब कनाडाई डॉलर के आयात पर 25% टैरिफ से हो गई है। कनाडा के इस एक्शन के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- यह राजनीतिक और आर्थिक जोखिमों का संकेत है, जिससे मुद्रास्फीति बढ़ने और मैक्सिको और कनाडा के साथ दशकों पुरानी व्यापार साझेदारी खत्म होने की आशंका है।
- अमेरिकी शेयर बाजार को झकझोर कर रख दिया, सोमवार दोपहर के कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स में दो प्रतिशत की गिरावट आई।