लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी TDP ! चुनाव से ठीक पहले पार्टी का बड़ा फैसला

हैदराबाद। लोकसभा चुनाव बिल्कुल सिर पर हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच तेलुगू देशम पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने इस बार तेलंगाना में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। टीडीपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि फिलहाल पार्टी ने यह तय नहीं किया है कि राज्य में किसे समर्थन देना है। बता दें कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में टीडीपी एनडीए का हिस्सा है।

राजनीतिक पारी फिर से शुरू करेगी टीडीपी

टीडीपी प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनगरी ने कहा कि टीडीपी जून या जुलाई में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी फिर से शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि हम एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन हम तेलंगाना में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। तेलंगाना में आगामी चुनावों में किसे समर्थन देना है, इसका फैसला पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व करेगा। अभी तक इस बारे में कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

खराब दौर से गुजर रही

पिछले कुछ सालों से तेलुगू देशम पार्टी खराब दौर से गुजर रही है। टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी की हालत ज्यादा खराब हो गई। नायडू की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने पिछले साल 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

Related Articles

Back to top button